लूट और फायरिग करने वालों को पकड़ना तो दूर, सुराग तक नहीं लगा पा रही पुलिस

लोग पुलिस के अधिकारियों से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 08:17 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 08:17 PM (IST)
लूट और फायरिग करने वालों को पकड़ना तो दूर, सुराग तक नहीं लगा पा रही पुलिस
लूट और फायरिग करने वालों को पकड़ना तो दूर, सुराग तक नहीं लगा पा रही पुलिस

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : गाजियाबाद में हर दिन लूट हो रही है। बेखौफ बदमाश एक घंटे में तीन-चार लूट कर रहे हैं। लूट में असफल होने पर फायरिग कर रहे हैं। इससे लोगों में दहशत फैल गई है। लोग पुलिस के अधिकारियों से बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं पुलिस बदमाशों को पकड़ना तो दूर, उनका सुराग तक नहीं लगा पा रही है। मामला एक : 10 अक्टूबर की सुबह कार सवार चार बदमाशों ने कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित सीमांत विहार में बुजुर्ग दंपती से लूटपाट की। उसके कुछ देर बाद एक अन्य दंपती को लूटने के प्रयास के दौरान चार राउंड फायरिग की। उन्हीं बदमाशों ने करीब 55 मिनट पहले नगर कोतवाली में दो व्यापारियों को लूटा था। लोगों ने इसकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी तक से शिकायत की। कौशांबी रनर क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अंशु जैन को ज्ञापन सौंपा। उनसे क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराध पर अंकुश लगाने की मांग की। उस मामले में अब तक पुलिस के हाथ पूरी तरह से खाली हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। कोई अहम सुराग नहीं मिला है। मामला दो : 13 अक्टूबर को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित आनंद औद्योगिक क्षेत्र में कोरियर कंपनी के कर्मचारी अरुण खटाना से साढ़े तीन लाख रुपये लूटने का प्रयास किया। विरोध पर तीन राउंड फायरिग की। पुलिस उनका अब तक पता नहीं लगा सकी। थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है, लेकिन कुछ खास जानकारी हासिल नहीं हो सकी है। मामला तीन : 19 सितंबर को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित अहिसा खंड-दो में सीआइएसएफ रोड पर स्कूटी में हवा भरवा रहे निजी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक संदीप जैन से पिस्टल के बल पर सोने की चेन लूटी। लुटेरों की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी