नकली करंसी मामले में दाखिल की चार्जशीट

जिले नकली करंसी मिलने के एक मामले में एनआइए ने शुक्रवार को लखनऊ की स्पेशल एनआइए कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। 11 दिसंबर 2019 ोको एटीएस ने गाजियाबाद स्टेशन के एफओबी से कटिहार के रामनगर निवासी मोहम्मद मुराद आलम को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 249500 रुपये के जाली नोट मिले थे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 08:17 PM (IST)
नकली करंसी मामले में दाखिल की चार्जशीट
नकली करंसी मामले में दाखिल की चार्जशीट

जासं, गाजियाबाद: जिले नकली करंसी मिलने के एक मामले में एनआइए ने शुक्रवार को लखनऊ की स्पेशल एनआइए कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है।

11 दिसंबर 2019 को एटीएस ने गाजियाबाद स्टेशन के एफओबी से कटिहार के रामनगर निवासी मोहम्मद मुराद आलम को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 2,49,500 रुपये के जाली नोट मिले थे। इनमें 500 के 99 और दो हजार रुपये के 100 उच्च गुणवत्ता वाले जाली नोट थे। एनआइए द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुराद साहिबाबाद के झंडापुर में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। वह जाली नोटों की तस्करी पश्चिम बंगाल के मालदा व दिल्ली-एनसीआर के बीच करता था। मालदा निवासी सदर अली उर्फ बंगाली से वह जाली करंसी की खेप लेकर गाजियाबाद के शाहनवाज अंसारी उर्फ बंटी को देता था। बाद में बंटी इसकी सप्लाई पूरे जिले में करता था। एटीएस ने मार्च 2018 में बंटी को भी नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था।

chat bot
आपका साथी