Ghaziabad News: शादी के 44 साल बाद पति ने पत्नी को चाकू से गोंदा, पढ़िए पूरा मामला

Ghaziabad News पत्नी को चाकू से गोंदने के बाद आरोपित ने थाने में जाकर अपना अपराध कबूल लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के बेटों ने भी पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 03:50 PM (IST)
Ghaziabad News: शादी के 44 साल बाद पति ने पत्नी को चाकू से गोंदा, पढ़िए पूरा मामला
Ghaziabad News: रऊफ मंगलवार को चाकू से अपनी पत्नी को गोदने के बाद चाकू लेकर नंदग्राम पुलिस थाने पहुंचा।

गाजियाबाद, डिजिटल डेस्क। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में घरेलु कलह का एक दिल दहलाने वाला मामला सामना आया है। दरअसल, मायके जाने की जिद पर अड़ी 65 साल के पति ने अपनी पत्नी को चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया।

आरोपित ने शादी के करीब 44 साल बाद इस घटना को अंजाम दिया है। पत्नी के घायल होने के बाद आरोपित ने थाने में जाकर अपना अपराध कबूल लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के बेटों ने भी पुलिस में शिकायती पत्र दिया है।

क्या है पूरा मामला

महिला का नाम रईसा है, जिसकी शादी 44 साल पहले रऊफ से हुई थी। मूलरूप से बागपत का रहने वाला रऊफ अपनी पत्नी रईसा और बच्चों के साथ गाजियाबाद में रहता है। रऊफ मंगलवार को चाकू से अपनी पत्नी को गोदने के बाद चाकू लेकर नंदग्राम पुलिस थाने पहुंचा।

इस दौरान उसने पुकिस से कहा मुझे जेल भेज दो, मैं खून करके आया हूं। काफी समय से घर में कलेश चल रहा था, आज खत्म कर दिया। इस दौरान रऊफ के कपड़े बुरी तरह खुन से सने हुए थे। दूसरी ओर रईसा अपने घर में खून से लथपथ पड़ी हुई थी।

वहीं एक अन्य मामले में कविनगर थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट व ससुर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला का कहना है कि उनकी शादी दिसंबर 2020 में चिपियाना बुजुर्ग निवासी युवक से हुई थी। शादी के बाद से ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उनका उत्पीड़न करता चला आ रहा था। ससुराली उनसे दहेज में 20 लाख रुपये मांग रहे थे। आरोप है कि ससुर उनके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने पति से शिकायत की लेकिन उसने गौर नहीं किया।

महिला का कहना है कि जून 2021 में वह दो माह की गर्भवती थीं। आरोप है कि सास ससुर और पति ने चोरी छिपे दवाई खिला दी जिससे उनका गर्भपात हो गया और ससुरालियों ने उन्हें धक्का देकर घर से निकाल दिया। कविनगर थाने के कार्यवाहक प्रभारी प्रमोद कुमार हुड्डा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर व ददिया ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी