Live Coronavirus Ghaziabad: नोएडा में कोरोना के 813 एक्टिव केस, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का अपडेट

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही जानें अपने जिले का हाल। यहां पढ़ें गाजियाबाद हापुड़ और नोएडा का अपडेट।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 09:57 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 04:08 PM (IST)
Live Coronavirus Ghaziabad: नोएडा में कोरोना के 813 एक्टिव केस, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का अपडेट
Live Coronavirus Ghaziabad: नोएडा में कोरोना के 813 एक्टिव केस, जानें गाजियाबाद और हापुड़ का अपडेट

गाजियाबाद, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 29 लाख होने के साथ ही देश और दुनिया में कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर चल रहे शोध के बीच आपुको अपने असपास कोरोना की स्थिति क्या है। उसके बारे में पता होना बेहद जरुरी है। इसी के साथ जानें अपके जिले नोएडा, गाजियाबाद, और हापुड़ में कोरोना वायरस की क्या स्थिति है। 

Coronavirus Ghaziabad, Hapur and Noida Update

- नोएडा : जिले में एक ओर जहां कोरोना के लगातार नए संक्रमित मिल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर लगभग उतने ही संक्रमित ठीक होकर घर भी लौट रहे हैं। शनिवार को 98 नए संक्रमित मिले और 79 को छुट्टी मिल गई। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7000 हो गई है। इनमें मात्र 813 ही सक्रिय हैं।

6144 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस माह में अब तक किसी भी कोरोना संक्रमित की मौत नहीं हुई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. मनोज कुशवाह ने बताया कि अबतक जिले में 43 संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें केवल जुलाई में 21 संक्रमितों की मौत हुई। वहीं रोज जगह-जगह शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग की टीमें अबतक डेढ़ लाख से अधिक कोरोना संदिग्धों की जांच कर चुकी हैं।

- गाजियाबाद : कोरोना पर काबू पाने में सफलता मिल रही है। जिले में 623 ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां बीते 14 दिनों में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इन्हें ऑब्जरवेशन जोन घोषित किया गया है। यहां विशेष निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। अब हर क्षेत्र में जाएंगी सर्विलांस टीमें अभी केवल कंटेनमेंट जोन में घर-घर सर्विलांस टीमें भेजी जा रही थीं।

जिलाधिकारी ने बताया कि अब सभी क्षेत्रों में इन टीमों को भेजा जाएगा। जिले में इस समय 862 टीमें सर्विलांस अभियान में लगी हुई हैं। इन टीमों को सुबह-शाम रिपोर्ट देनी होगी। एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से इन टीमों की निगरानी की जाएगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी