LIVE Coronavirus Ghaziabad: जिले में कोरोना के 1200 से अधिक एक्टिव केस, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जाने गाजियाबाद हापुड़ और नोएडा में कोरोना से जुड़ा अपडेट।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:38 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:38 AM (IST)
LIVE Coronavirus Ghaziabad: जिले में कोरोना के 1200 से अधिक एक्टिव केस, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल
LIVE Coronavirus Ghaziabad: जिले में कोरोना के 1200 से अधिक एक्टिव केस, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल

 गाजियाबाद, जेएनएन। देश में कोरोना वायरस के मामले इस वक्त 8 लाख के आंकड़ा पार कर गई है। इसी के साथ आपको सतर्क होने की जरुरत है। यहां जानें अपने जिला का हाल। पढ़ें गाजियाबाद, हापुड़ और नोएडा जिले में कोरोना से जुड़ा हर अपडेट।

Coronavirus, Noida, Ghaziabad and Hapur Update

- गाजियाबाद : सोमवार को 194 मरीजों को ठीक होने पर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। इनमें तीस ऐसे संक्रमित हैं, जिन्हें दस दिन के भीतर बिना जांच कराए ही डिस्चार्ज किया गया है। एक्टिव केसों की संख्या 1248 है। विगत चार महीने में जिले के 1966 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि सोमवार को कुल 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें अधिकांश संक्रमित बुखार और खांसी के मरीज हैं। बहुत हल्के लक्षणों वाले लोग की पॉजिटिव रिपोर्ट अधिक आ रही है। गर्भवती महिलाओं के अलावा निजी व सरकारी अस्पतालों के स्टाफ की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ रही हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 3276 पर पहुंच गई है। अब तीस जुलाई तक हॉट स्पॉटों में चलेगा सर्वे अब तीस जुलाई तक हॉट स्पॉटों में खास अभियान चलाया जाएगा। 

- नोएडा सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में 400 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने मंगलवार सुबह अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद पहुंचे। अस्पताल का निर्माण टाटा कंपनी की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत किया गया है। अस्पताल लेवल-1, 2 व 3 श्रेणी का है। यहां सामान्य और गंभीर मरीजों को भर्ती कर उपचार की सुविधा मिलेगी। अपर मुख्य सचिव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि निरीक्षण के बाद जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।

-  हापुड़ प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद सोमवार सुबह को दांये, बांये के पुराने नियम के तहत ही बाजार खुल सके। रेड जोन में बाजार नहीं खुलें। कई इलाकों में दुकानदारों ने नियमों को ताक पर रख मनमर्जी से दुकानें खोलीं। तहसील चौपला और पक्का बाग चौराहों पर वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण कुछ देर के लिए वाहनों के पहिए रुक गए थे। हालांकि दोपहर को कुछ सख्ती होने के बाद दुकान बंद कर दी। प्रदेश सरकार के नए आदेश जिला मुख्यालय पर अभी तक नहीं पहुंचे हैं, जिसके आने के बाद अफसर बाजारों खुलने के नियम को लेकर फिर से विचार कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी