Ghaziabad News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार पर गिरा, चिंगारी से लगी आग; बड़ी घटना टली

मोदी शुगर मिल के पास मुरादनगर कपड़ा व्यापारी गुरुवार को कार में पेट्रोल भरवा रहे थे। इसी दौरान खोई से भरा हुआ ट्रक तारों के संपर्क में आ गया और तार टूटकर कार के ऊपर गिर गया। उस वक्त तार में करंट दौड़ रहा था।

By Anil TyagiEdited By: Publish:Thu, 30 Mar 2023 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 30 Mar 2023 04:39 PM (IST)
Ghaziabad News: हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार पर गिरा, चिंगारी से लगी आग; बड़ी घटना टली
हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर कार पर गिरा

मोदीनगर, जागरण संवाददाता। मोदी शुगर मिल के पास मुरादनगर कपड़ा व्यापारी गुरुवार को कार में पेट्रोल भरवा रहे थे। इसी दौरान खोई से भरा हुआ ट्रक तारों के संपर्क में आ गया और तार टूटकर कार के ऊपर गिर गया। उस वक्त तार में करंट दौड़ रहा था।

चिंगारी से कार में लगी आग

चिंगारी से कार में आग लग गई। गनीमत रही कि चिंगारी पेट्रोल के पास नहीं गिरी। पंप कर्मियों ने आग पर समय रहते काबू पा लिया। तार मेरठ राेड पर भी गिरा था। इसी के चलते मौके पर पहुंची पुलिस ने मेरठ रोड पर वाहनों की आवाजाही बंद करा दी। करीब आधा घंटा ट्रैफिक को वनवे करा दिया।

सूचना मिलते ही बंद की गई सप्लाई

घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और सप्लाई को बंद कराया गया। विद्युत के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि आपूर्ति को सुृ़चारु कराने के लिए विभाग की एक टीम लगा दी गयी है। घटना में कोई हताहत नहीं है। मामले में कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है।

chat bot
आपका साथी