गाजियाबाद : बढ़ते प्रदूषण के कारण 12वीं तक के स्कूल पांच नवंबर तक बंद

जिले में बढ़ते प्रदूषण के चलते जिले के 12वीं तक के सभी स्कूल पांच नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने प्रदूषण के खराब हालात को देखते हुए यह आदेश जारी किए है।

By Edited By: Publish:Sun, 03 Nov 2019 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 08:22 PM (IST)
गाजियाबाद : बढ़ते प्रदूषण के कारण 12वीं तक के स्कूल पांच नवंबर तक बंद
गाजियाबाद : बढ़ते प्रदूषण के कारण 12वीं तक के स्कूल पांच नवंबर तक बंद

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। जिले में बढ़ते प्रदूषण के कारण जिले के 12वीं तक के सभी स्कूल पांच नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने प्रदूषण के खराब हालात को देखते हुए यह आदेश जारी किए हैं। प्रदूषण की स्थिति गंभीर रहने पर स्कूलों के बंद करने की तिथि आगे भी बढ़ाई जा सकती है।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि 31 अक्टूबर को जिले में प्रदूषण को लेकर एडवाइजरी जारी की गई थी, लेकिन इसके बाद भी जिले के प्रदूषण का स्तर कम नहीं हुआ है।

वायु की गुणवत्ता काफी खराब श्रेणी में चल रही है। उन्होंने बताया कि स्कूलों में संचालित होने वाले वाहनों व अभिभावकों के वाहनों के प्रयोग से विद्यालय शुरू होने के समय व समाप्ति के समय प्रदूषण का स्तर बढ़ता है।

इस कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके चलते जिलाधिकारी ने सभी प्रकार के स्कूलों को चार व पांच नवंबर को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी