मेट्रो की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन, कोर्ट में याचिका डालने की तैयारी

जागरण संवाददाता साहिबाबाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वैशाली से मोहन नगर तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jul 2022 08:39 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2022 08:39 PM (IST)
मेट्रो की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन, कोर्ट में याचिका डालने की तैयारी
मेट्रो की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन, कोर्ट में याचिका डालने की तैयारी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने वैशाली से मोहन नगर तक रोपवे प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। ऐसे में लोगों में आक्रोश है। शुक्रवार को लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर रोपवे प्रोजेक्ट को निरस्त करने और मेट्रो विस्तार की मांग की। वहीं वसुंधरा में लोगों ने बैठक कर मामले में कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया। वैशाली से मोहन नगर तक जीडीए रोपवे बनाने का प्रोजेक्ट ला रहा है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। वैशाली से मोहन नगर और नोएडा सेक्टर 62 से इंदिरापुरम व वसुंधरा तक मेट्रो विस्तार की मांग कर रहे हैं। वसुंधरा के लोग शुक्रवार को लोग डीएम राकेश कुमार सिंह से मिलने पहुंचे। संतोष शर्मा व नितिन भारद्वाज ने डीएम से मुलाकात की और रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध करते हुए मेट्रो विस्तार की मांग की। इसपर डीएम राकेश कुमार सिंह ने उनसे कहा कि जीडीए के पास मेट्रो विस्तार के लिए फंड नहीं है। लिहाजा मेट्रो के विकल्प में रोपवे बनाया जा रहा है। नितिन का कहना है कि मेट्रो के विस्तार से एक बार में एक से डेढ़ हजार यात्रियों को सफर करने की सुविधा मिलेगी। रोपवे से बुजुर्गों को सफर करने में परेशानी होगी। लोगों ने पैसे का अभाव की बात पर दो से चार साल बाद मेट्रो विस्तार करने की अपील की।

-----------

कोर्ट जाने की तैयारी :

वसुंधरा सेक्टर - 16 में शुक्रवार शाम लोगों ने अमित किशोर की अध्यक्षता में बैठक की। अमित किशोर ने बताया कि मेट्रो विस्तार के मुद्दे पर वैशाली व वसुंधरा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संयम निगम व वैशाली सेक्टर छह के अधिवक्ता सुनील ओझा एवं अधिवक्ता प्रेम प्रकाश से कानूनी सलाह ली जा रही है। यदि प्रशासन ने मांगे नहीं मानी तो कोर्ट जाएंगे।

chat bot
आपका साथी