ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नए कृषि कानूनों के विरोधियों ने शनिवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 09:25 PM (IST)
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर प्रदर्शनकारियों ने किया कब्जा

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: नए कृषि कानूनों के विरोधियों ने शनिवार सुबह ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे ेजाम कर दिया। 24 घंटे हाईवे जाम के एलान के तहत सुबह नौ बजे मसूरी में डासना से प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर-ट्राली लेकर एक्सप्रेस-वे पर चढ़े और इसकी दोनों लेन कब्जा लीं। पहले तो दोनों सड़कों पर जाम लग गया। बाद में ट्रैफिक को डायवर्ट कर वाहनों को निकाला गया। इस कारण हजारों की संख्या में वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

----

पुलिस-प्रशासन था पहले से मुस्तैद

कृषि कानूनों के विरोधियों ने शुक्रवार को ही हाईवे जाम करने का एलान कर दिया था। इसके आधार पर पुलिस-प्रशासन ने इसकी पहले से ही तैयारी कर ली थी। शनिवार की सुबह नौ बजे जैसे ही प्रदर्शनकारी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चढ़े तो पुलिस-प्रशासन की टीम यहां पहले से ही मौजूद थी। ट्रैक्टर-ट्राली के साथ पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने डासना में एक्सप्रेस-वे के दोनों लेन कब्जा लीं। पुलिस ने तुरंत वाहनों को रोककर एक्सप्रेस-वे से उतारना शुरू कर दिया।

----

25-30 प्रदर्शनकारी ही मौजूद

हाईवे जाम करने के एलान के बावजूद डासना में सिर्फ 25-30 प्रदर्शनकारी ही पहुंचे। रोड को जाम करने के लिए दोनों लेन पर ट्रैक्टर ट्राली की मदद ली गई है। कुछ देर बाद इनकी संख्या करीब 70 पहुंच गई। इस दौरान हाईवे पर ही प्रदर्शनकारियों ने लंगर लगाया। इस दौरान एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह, एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा समेत समेत कई काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

----

इस तरह निकाले वाहन

एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दोनों ओर से भारी वाहनों को नहीं चढ़ने दिया जा रहा है। पानीपत व सोनीपत की ओर जाने वाले वाहनों को खेकड़ा में ही उतारकर भेजा जा रहा है। इसी तरह नोएडा जाने वाले वाहनों को हापुड़ से ही एनएच-9 पर उतार रहे हैं। डासना पहुंचने वाले वाहनों को यहां उतारकर एनएच-9 व हापुड़ रोड से भेजा जा रहा है।

----

किसानों ने ज्ञापन ले लिया है। उनसे लगातार बात कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि हाईवे को जल्द खाली करा लें।

- शैलेंद्र सिंह, एडीएम, सिटी।

chat bot
आपका साथी