कटआउट: भोजपुर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में पूरा हुआ कायाकल्प कार्य

संवाद सहयोगी मुरादनगर भोजपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए चलाया गया ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:35 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:07 AM (IST)
कटआउट: भोजपुर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में पूरा हुआ कायाकल्प कार्य
कटआउट: भोजपुर ब्लॉक के सभी परिषदीय विद्यालयों में पूरा हुआ कायाकल्प कार्य

संवाद सहयोगी, मुरादनगर :

भोजपुर ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए चलाया गया मिशन कायाकल्प पूरा हो गया है। इसके लिए सभी ग्राम सचिवों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके चलते अब सभी 74 परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प का कार्य पूरा हुआ है। लॉकडाउन के बीच यह कार्य रुक गया था। जिसके बाद अनलॉक होने पर कार्य में तेजी लाई गई। इस बारे में एडीओ पंचायत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में पंजीकरण दर को बढ़ाने के लिए विद्यालयों का कायाकल्प कराया गया है। जिसके अंतर्गत विद्यालयों में रंगाई-पुताई के अलावा शिक्षाप्रद व मनोरंजक चित्रांकन कराया गया है। साथ ही विद्यालयों में शौचालय व पेयजल की व्यवस्था की गई है। विद्यालय परिसर में कई प्रजाति के पौधों को भी रोपा गया है।

ब्लॉक की 43 ग्राम पंचायतों में 74 परिषदीय विद्यालय स्थित हैं। सभी में कायाकल्प का कार्य पूरा हो गया है। जिसके बाद परिषदीय विद्यालयों की सूरत भी बदली-बदली नजर आ रही है। स्वच्छ माहौल में छात्रों को पढ़ाई में भी मन लगेगा। इसके अलावा विद्यालय के आसपास के रास्तों की भी मरम्मत कराई गई है। जिससे विद्यालय में आने-जाने में परेशानी न झेलनी पड़े। हमारा प्रयास है कि परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्र पढ़ाई के लिए पहुंचे।

chat bot
आपका साथी