जरूरतमंदों की मदद करेंगे

धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण संस्था की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी प्रतिनिधि व सदस्यों अपने शौक पूरे न करके जरूरतमंदों की मदद करेंगे। वे नए जूते चप्पल कपड़े और अन्य शौक पूरे करने वाले सामान न खरीदकर जरूरतमंदों की जरूरत के सामान खरीदकर उपलब्ध कराएंगे। घरों में भी जो सामान उपयोग में नहीं आ रहे हैं उन्हें भी जरूरतमंदों में वितरित करेंगे। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते दिनों में भी उन्होंने अभियान चलाकर सामूहिक उपवास रखकर करीब चार हजार जरूरतमंदों को भोजन सामग्री तथा तैयार भोजन पैकेट और पानी का वितरण किया था। संस्था की ओर से समाज के सभी सक्षम लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि वे संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करें। --- दीपा शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:08 PM (IST)
जरूरतमंदों की मदद करेंगे
जरूरतमंदों की मदद करेंगे

जासं, गाजियाबाद : धीमान ब्राह्मण समाज कल्याण संस्था की ओर से निर्णय लिया गया है कि सभी प्रतिनिधि व सदस्यों अपने शौक पूरे न करके जरूरतमंदों की मदद करेंगे। वे नए जूते, चप्पल, कपड़े और अन्य शौक पूरे करने वाले सामान न खरीदकर जरूरतमंदों की जरूरत के सामान खरीदकर उपलब्ध कराएंगे। घरों में भी जो सामान उपयोग में नहीं आ रहे हैं उन्हें भी जरूरतमंदों में वितरित करेंगे। प्रतिनिधियों ने बताया कि बीते दिनों में भी उन्होंने अभियान चलाकर सामूहिक उपवास रखकर करीब चार हजार जरूरतमंदों को भोजन सामग्री तथा तैयार भोजन पैकेट और पानी का वितरण किया था। संस्था की ओर से समाज के सभी सक्षम लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि वे संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों की मदद करें।

chat bot
आपका साथी