कटआउट: ईएसआइ अस्पताल में एचडीयू शुरू, जल्द मिलेगी आइसीयू की भी सुविधा

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) द्वारा राजेंद्र नगर सेक्टर दो में संचालित ईएसआइ अस्पताल में 10 बेट का हाई डेपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्टॉफ व अत्याधुनिक मशीनें मिलने के बाद अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे ईएसआइ कार्ड धारकों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Feb 2020 07:54 PM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2020 07:54 PM (IST)
कटआउट: ईएसआइ अस्पताल में एचडीयू शुरू, जल्द मिलेगी आइसीयू की भी सुविधा
कटआउट: ईएसआइ अस्पताल में एचडीयू शुरू, जल्द मिलेगी आइसीयू की भी सुविधा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआइसी) द्वारा राजेंद्र नगर सेक्टर दो में संचालित ईएसआइ अस्पताल में 10 बेट का हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) शुरू कर दिया गया है। जल्द ही स्टॉफ व अत्याधुनिक मशीनें मिलने के बाद अस्पताल में इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) भी शुरू कर दिया जाएगा। इससे ईएसआइ कार्ड धारकों को अस्पताल में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

ईएसआइ अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक गाजियाबाद में करीब चार लाख ईएसआइ कार्ड धारक हैं। इन कार्ड धारकों समेत उनका परिवार इलाज के लिए ईएसआइ अस्पताल में आता है। राजेंद्र नगर स्थित ईएसआइ अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर (ओटी) शुरू कर दिया गया है। ओटी के बाद 10 बेड का एचडीयू शुरू किया गया है। ऑपरेशन करने के बाद मरीजों को एचडीयू में रखा जाता है, जिससे उनकी अच्छे से देखरेख की जा सके। आइसीयू न होने से बड़े ऑपरेशन नहीं किए जाते हैं।

अधिकारियों का कहना है कि आइसीयू के लिए अलग से स्टॉफ आएगा। अस्पताल में खोले गए एचडीयू को बाद में आइसीयू में बदल दिया जाएगा। इसके लिए अभी स्टाफ और मशीनों की आवश्यकता है। कागजी कार्रवाई हो चुकी है। बहुत जल्द ही आइसीयू के लिए स्टाफ व मशीनें मिल जाएंगी। इसके बाद आइसीयू भी शुरू कर दिया जाएगा। अभी ऑपरेशन करने के बाद या गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एचडीयू में रखा जा रहा है। आइसीयू के लिए अलग से स्टॉफ व मशीनें मिलेंगी। बाद में एचडीयू को आइसीयू में बदल दिया जाएगा। आइसीयू के शुरू होने से मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

- डॉ. प्रदीप कुमार, मेडिकल अधीक्षक ईएसआइ अस्पताल

chat bot
आपका साथी