मधुबन बापूधाम योजना में ग्रुप हाउसिग एवं औद्योगिक भूखंडों पर पड़ेगा भार

मधुबन बापूधाम योजना में किसानों को बांटे जाने वाले 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Feb 2020 08:02 PM (IST) Updated:Sun, 02 Feb 2020 08:02 PM (IST)
मधुबन बापूधाम योजना में ग्रुप हाउसिग एवं औद्योगिक भूखंडों पर पड़ेगा भार
मधुबन बापूधाम योजना में ग्रुप हाउसिग एवं औद्योगिक भूखंडों पर पड़ेगा भार

जासं, गाजियाबाद : मधुबन बापूधाम योजना में किसानों को बांटे जाने वाले 1800 करोड़ मुआवजे का भार योजना में भूखंड खरीदने वाले आवंटियों पर पड़ेगा। गत माह बोर्ड बैठक में जीडीए ने इस योजना में आवंटियों को 2011 में 11,800 प्रति वर्ग मीटर रुपये में भूखंड का आवंटन 7,550 रुपये प्रति वर्ग मीटर अतिरिक्त भुगतान करने का प्रस्ताव शामिल किया था। इसमें 762 आरक्षित भूखंड किसानों और 321 विधायकों के है। इस प्रस्ताव का विरोध होने के बाद अब मंडलायुक्त ने तय किया है कि कमेटी तय करे कि आवंटियों पर कितना अतिरिक्त भार पड़ेगा। साथ ही आवंटियों पर कम और ज्यादा भार नए आवंटियों, ग्रुप हाउसिग एवं औद्योगिक भूखंडों पर डाला जाए। अब जीडीए की कमेटी ने नए सिरे से काम करना शुरू कर दिया है। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा ने बताया कि मधुबन बापूधाम योजना के तहत किसानों को बढ़ा हुआ मुआवजा दे रहे हैं। ऐसे में आवंटियों पर कम भार डाला जाए इस पर कमेटी पुनर्विचार कर रही है।

chat bot
आपका साथी