फेसबुक पर हुई दोस्ती, पहुंचे हवालात

जागरण संवाददातामोदीनगर फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना युवक व उसके दोस्त को महंगा पड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 07:27 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 07:27 PM (IST)
फेसबुक पर हुई दोस्ती, पहुंचे हवालात
फेसबुक पर हुई दोस्ती, पहुंचे हवालात

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना युवक व उसके दोस्त को महंगा पड़ गया। महिला ने उनको मिलने के लिया बुलाया और फिर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। देर शाम तक दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही थी। पुलिस की जांच में महिला और युवक के बीच लेनदेन की बात भी सामने आई है। गोंडा बलरामपुर निवासी युवक की दोस्ती फेसबुक पर तिबड़ा रोड निवासी महिला से हुई थी। दोनों काफी समय से एक दूसरे के संपर्क में थे। महिला ने युवक को मिलने के लिए मोदीनगर बुलाया था।

रविवार को युवक अपने दोस्त के साथ महिला से मिलने के लिए मोदीनगर पहुंचा। महिला ने उनको अपने घर बुलाया और वहां दोनों में कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला ने अपने स्वजनों के साथ मिलकर युवक व उसके दोस्त की धुनाई की और फिर उनको पुलिस को सौंप दिया। महिला ने आरोप लगाया कि युवक पर उसकी कुछ ज्वेलरी व नकदी है। जिसे वह नहीं लौटा रहा है। एसएचओ जयकरण सिंह ने दोनों पक्षों से बात की। एसएचओ ने बताया कि जिस युवक पर महिला आरोप लगा रही है। वह गोंडा में है। युवकों को हिरासत में लेकर उनके परिवार के लोगों से बात हुई है। उनसे कहा गया है कि महिला का सामान वे लौटा दें। उन्होंने बताया कि महिला यदि मामले में कोई लिखित शिकायत देती है, तो रिपोर्ट दर्जकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों में सामान लौटाने पर समझौता करने की सहमति बनी है।

chat bot
आपका साथी