पांच पशुओं को दिया जहर, दो की मौत

जागरण संवाददातामोदीनगर पशुओं के प्रति क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भोजपुर था

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jun 2020 08:55 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 08:55 PM (IST)
पांच पशुओं को दिया जहर, दो की मौत
पांच पशुओं को दिया जहर, दो की मौत

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

पशुओं के प्रति क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है। अब भोजपुर थाना क्षेत्र के नाहली गांव में खुन्नस निकालने के चक्कर में आरोपितों ने एक गाय व चार भैंस को जहर दे दिया। जिनमें एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। वहीं, तीन पशु जिदगी और मौत के बीच सांसें गिन रहे हैं। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया है। वहीं, सीओ प्रभात कुमार, एसएचओ भोजपुर धर्मेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है।

भोजपुर के नाहली गांव में वरिस अली पशु पालकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। जहां पशु पाले जाते हैं, वहां चाहरदीवारी नहीं है। आरोप है कि चार भैंस और एक गाय की रात में हालत बिगड़ गई। सुबह होने पर एक गाय और एक भैंस की मौत हो गई। पशु चिकित्सक को बुलाने पर पुष्टि हुई कि पांचों पशुओं को किसी ने जहर दिया है। तीन पशु जिदगी और मौत के बीच सांसें गिन रहे हैं। पशुओं को सांस लेने में परेशानी हो रही है। चिकित्सक ने तीन पशुओं का उपचार शुरू कर दिया है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की।   कहीं खुन्नस निकालने के लिए तो नहीं गई हरकत: पिछले दिनों नाहली गांव के दो लोग गाय की हत्या करने के मामले में जेल गए थे। उस मामले में वरिस पर आरोपितों ने आरोप लगाया था कि गाय की हत्या करने की सूचना उसने ही पुलिस को दी है। पुलिस भी उसी दृष्टिकोण से मामले को जोड़कर देख रही है। गांव में चर्चा है कि गोवंश की हत्या के मामले में जेल गए आरोपितों ने खुन्नस निकालने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। उधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार काफी डरा हुआ है। वह मामले में कुछ भी बोलने से बच रहा है। इस बारे में एसएचओ भोजपुर धर्मेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी से इन्कार किया है। ऐसा कोई मामला अभी तक जानकारी में नहीं आया है। एसएचओ ने भी मुझे ऐसे किसी प्रकरण की जानकारी नहीं दी। इस बारे में बात कर कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।

-प्रभात कुमार, सीओ, मोदीनगर।

chat bot
आपका साथी