कटआउट: एसटीपी के पानी से बुझेगी आग, निजी कंपनियों में भी होगी आपूर्ति

इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निजी कंपनियां पानी ले सकती हैं। इसके लिए जीडीए में आवेदन करना होगा। इतना ही नहीं जीडीए अधिकारी अग्निशमन विभाग से भी बात करेंगे कि वह आग बुझाने के लिए एसटीपी से पानी लें। इससे एसटीपी से निकलकर बर्बाद होने वाले लाखों लीटर पानी की बचत की जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:48 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:06 AM (IST)
कटआउट: एसटीपी के पानी से बुझेगी आग, निजी कंपनियों में भी होगी आपूर्ति
कटआउट: एसटीपी के पानी से बुझेगी आग, निजी कंपनियों में भी होगी आपूर्ति

धनंजय वर्मा, साहिबाबाद :

इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निजी कंपनियां पानी ले सकती हैं। इसके लिए जीडीए में आवेदन करना होगा। इतना ही नहीं जीडीए अधिकारी अग्निशमन विभाग से भी बात करेंगे कि वह आग बुझाने के लिए एसटीपी से पानी लें। इससे एसटीपी से निकलकर बर्बाद होने वाले लाखों लीटर पानी की बचत की जा सकेगी।

ट्रांस हिडन के विभिन्न इलाकों से सीवर का पानी इंदिरापुरम के शक्ति खंड चार स्थित एसटीपी में आता है। यहां से शोधित होकर पानी नाले के रास्ते हरनंदी नदी में बह जाता है। इस तरह रह रोज लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर विभिन्न कामों के लिए भूजल निकाला जा रहा है। इससे शहर में भूजल स्तर गिर रहा है। आने वाले दिनों में पेयजल खत्म होने की आशंका है। जीडीए ने भूजल को बचाने के लिए सड़कों पर छिड़काव और सिचाई के लिए भूजल का प्रयोग करना बंद कर दिया है। जीडीए के टैंकर एसटीपी के पानी से सड़कों पर छिड़काव करते हैं, जिससे धूल न उड़े और वायु प्रदूषण न हो। इसके साथ ही सेंट्रल वर्ज में लगे पेड़ पौधों की धुलाई और सिचाई भी एसटीपी के पानी से की जा रही है।

--------

आग बुझाने में भी किया जाएगा प्रयोग :

अग्निशमन विभाग आग बुझाने के लिए दमकल में भूजल करता है। इससे भी भूजल की बर्बादी हो रही है। जीडीए के अधिशासी अभियंता एके चौधरी का कहना है कि अग्निशमन विभाग से भी बात की जाएगी कि वह आग बुझाने के लिए इंदिरापुरम स्थित एसटीपी से पानी ले सकते हैं।

--------

निजी कंपनियों को भी दिया जाएगा पानी :

शहर में बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां हैं, जिनमें पानी की जरूरत पड़ती है। एसटीपी से निकलने वाला पानी शोधित होता है। निजी कंपनियां मामूली शुल्क देकर एसटीपी से पानी ले सकती हैं। इसके लिए उद्यमियों से बात की जाएगी। पानी लेने के लिए जीडीए के दफ्तर में आवेदन करना होगा।

--------

बयान :

पानी बचाने और एसटीपी के पानी का सदुपयोग करने का निर्णय लिया गया है। निजी कंपनियों को एसटीपी का पानी दिया जाएगा। अग्निशमन विभाग भी आग बुझाने के लिए पानी ले सकता है।

- एके चौधरी, अधिशासी अभियंता जीडीए

chat bot
आपका साथी