किसानों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव, चार घंटे परेशान हुए लोग

सैकड़ों की संख्या में किसान सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से व पैदल सदरपुर गांव से कलक्ट्रेट पहुंच गए और घंटों नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2020 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2020 09:23 PM (IST)
किसानों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव, चार घंटे परेशान हुए लोग
किसानों ने किया कलक्ट्रेट का घेराव, चार घंटे परेशान हुए लोग

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मधुबन-बापूधाम योजना से प्रभावित छह गांव के सैकड़ों किसानों ने एक समान बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया। इस कारण हापुड़ रोड समेत पूरे शहर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक चार घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। मुख्य मार्गो पर जाम देख वाहन चालकों ने अंदरुनी मार्गो से जाने का प्रयास किया तो वहां भी जाम में फंस गए। सैकड़ों की संख्या में किसान सोमवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से व पैदल सदरपुर गांव से कलक्ट्रेट पहुंच गए और घंटों नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं। महिलाओं ने थाली बजाकर तो किसानों ने छाती पीटकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में सदरपुर, मैनापुर, नंगलापाट, याकूबपुर, मोरटा और दुहाई के किसानों के अलावा काफी संख्या में इन सभी गांवों की महिलाएं भी शामिल रहीं। डीएम से मिलने के बाद ही माने किसान

मांगों को लेकर कलक्ट्रेट का घेराव करने वाले किसान डीएम से मिलने की बात पर अड़े रहे। 10 बजे से डेढ़ बजे तक साढ़े तीन घंटे तक प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासनिक अफसरों के मनाने पर भी किसान नहीं माने और नारेबाजी व प्रदर्शन करते रहे। हंगामा बढ़ता देख डीएम अजय शंकर पांडेय ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से कैंप कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। डीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मांगों को लेकर पांच माह से धरना दे रहे हैं किसान

मधुबन-बापूधाम योजना से प्रभावित गांवों के किसानों का धरना-प्रदर्शन करीब पांच माह से चल रहा है। एक समान मुआवजे की मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल व प्रशासनिक अफसरों की कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। इसी कारण गुस्साए किसानों ने सोमवार को कलक्ट्रेट का घेराव किया। किसानों की भीड़ के सामने नाकाफी साबित हुए पुलिस-प्रशासन के इंतजाम

कलक्ट्रेट घेराव की पूर्व में जानकारी होने के बावजूद पुलिस-प्रशासनिक अफसर किसानों को रोकने के उचित इंतजाम नहीं कर पाए। इसी का खामियाजा पूरे शहर में लोगों को चार घंटे जाम का झाम झेलकर उठाना पड़ा। हापुड़ रोड पर पुलिस लाइन गेट के सामने बैरीकेडिग की गई थी, लेकिन किसानों की भीड़ के सामने यह बैरीकेडिंग और यहां मौजूद जवान नाकाफी साबित हुए। इसी के चलते बैरीकेड हटाकर किसान कलक्ट्रेट पहुंच गए। किसानों ने जीडीए के खिलाफ भी नारेबाजी की। धरना स्थल पर एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, जीडीए ओएसडी सुशील चौबे, सीओ द्वितीय अवनीश कुमार व अन्य अफसरों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान नहीं माने। इस मौके पर महेंद्र मुखिया, सुरदीप शर्मा, भूपेंद्र चौधरी, गौरीशंकर, संदीप चौधरी, आशु चौधरी सहित तमाम किसान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी