कारोबारी की बरामदगी नहीं होने को लेकर जताया रोष

कई सोसायटियों के बाहर लोग विक्रम की फोटो के साथ खड़े हुए और गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:57 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:57 PM (IST)
कारोबारी की बरामदगी नहीं होने को लेकर जताया रोष
कारोबारी की बरामदगी नहीं होने को लेकर जताया रोष

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी की बरामदगी नहीं होने को लेकर लोगों ने रोष जताया है। यहां की कई सोसायटियों के बाहर लोग विक्रम की फोटो के साथ खड़े हुए और गाजियाबाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

26 जून की रात थाना सिहानी गेट क्षेत्र की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में रहने वाले विक्रम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनकी इनोवा क्रिस्टा कार मुजफ्फरनगर के तितावी थानाक्षेत्र से लावारिस हालत में मिली थी। कार की पिछली सीट खून से सनी हुई थी और इस पर चाकू के निशान भी थे, तभी से पुलिस विक्रम की तलाश में लगी हुई है। स्वजन ने रंजिश से इन्कार किया है। वहीं पुलिस अधिकारी इसे लूट नहीं मान रहे, लेकिन करीब तीन हफ्ते में भी पुलिस विक्रम का सुराग नहीं ढूंढ पाई है। फेडरेशन आफ राजनगर एक्सटेंशन एओए के अध्यक्ष राजकुमार त्यागी ने बताया कि केडीपी ग्रैंड सवाना, क्लासिक रेजिडेंसी व आशियाना पाम कोर्ट समेत दर्जन भर सोसायटियों के लोगों ने अपना विरोध जताया है। इससे पहले फेडरेशन एसएसपी से मिलकर कारोबारी की जल्द बरामदगी की गुहार लगा चुकी है। यदि विक्रम का जल्द पता नहीं चला तो सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की जाएगी।

chat bot
आपका साथी