विद्युत आपूर्ति चार घंटे रही बाधित

रविवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश से शहर भर में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। कई कालोनियों की आपूर्ति तीन से चार घंटे तक बाधित रही। शहर के अधिकांश इलाकों व कालोनियों में बारिश शुरू होने के साथ ही विद्युत निगम की ओर से बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया जो करीब 9 बजे चालू हो सकी। इस बीच बहुत से घरों में इंवर्टर न चल पाने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। शहर के राजनगर संजय नगर कविनगर गोविदपुरम शास्त्रीनगर के अलावा प्रताप विहार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 06:35 AM (IST)
विद्युत आपूर्ति चार घंटे रही बाधित
विद्युत आपूर्ति चार घंटे रही बाधित

जासं, गाजियाबाद : रविवार सुबह तेज हवा के साथ हुई बारिश से शहर भर में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। कई कालोनियों की आपूर्ति तीन से चार घंटे तक बाधित रही। शहर के अधिकांश इलाकों व कालोनियों में बारिश शुरू होने के साथ ही विद्युत निगम की ओर से बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया गया, जो करीब 9 बजे चालू हो सकी। इस बीच बहुत से घरों में इंवर्टर न चल पाने के कारण लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। शहर के राजनगर, संजय नगर, कविनगर, गोविदपुरम, शास्त्रीनगर के अलावा प्रताप विहार, लोहिया नगर, शताब्दीपुरम, नंदग्राम, घूकना, हरवंश नगर, पटेल नगर, नेहरूनगर, अवंतिका, सुदामापुरी, राहुल विहार, अंसल गार्डन, राजनगर एक्सटेंशन, साईं पुरम, चंद्रलोक कॉलोनी, सौभाग्यपुरम, राधा कृष्ण एंक्लेव, सुधा सरोवर, गणेश वाटिका, गंगा एंक्लेव, प्रगति विहार, अकबरपुर बहरामपुर आदि कालोनियों में बिजली कटौती रही। इस बारे में चीफ इंजीनियर आरके राणा ने बताया कि कई जगह बारिश व तेज हवा के चलते सुरक्षा की ²ष्टि से विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। हवा व बारिश बंद होने के बाद फिर से चालू किया गया।

chat bot
आपका साथी