वसुंधरा में एक सप्ताह से आ रहा गंदाजल, लोग परेशान

जासं साहिबाबाद वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी में गत एक सप्ताह से घरों में गंगाजल की जगह गंदा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:09 AM (IST)
वसुंधरा में एक सप्ताह से आ रहा गंदाजल, लोग परेशान
वसुंधरा में एक सप्ताह से आ रहा गंदाजल, लोग परेशान

जासं, साहिबाबाद: वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी में गत एक सप्ताह से घरों में गंगाजल की जगह गंदा जल आ रहा है। इसकी वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीने के लिए बाजार से बोतलबंद पानी खरीदना पड़ता है। आरोप है कि नगर निगम के अधिकारी समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से समाधान नहीं हो रहा।

वसुंधरा सेक्टर एक एलआइजी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि घरों में आने वाले पानी में सीवर का पानी मिल रहा है। इसकी वजह से पीले रंग के बदबूदार पानी की सप्लाई घरों में हो रही है। सोमवार को भी जब पानी की सप्लाई शुरु हुई तो एक बाल्टी में पानी भर कर देखा, जिससे पता चला कि अब भी गंदा पानी घरों में आ रहा है। इसकी वजह से टंकी में भरा पानी भी खाली करना पड़ा। पानी की बर्बादी हुई, रोजाना ऐसा ही हो रहा है लेकिन नगर निगम के अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं। उधर, जलकल के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर एक में पानी की सप्लाई शुरू होने पर गंदा पानी आता है, बाद में पानी साफ हो जाता है। समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी