कौशांबी डिपो में नहीं खड़ी होंगी डीजल बसें

बढ़ते प्रदूषण के चलते साहिबाबाद से ठहरेंगी डीजल बसेंबढ़ते प्रदूषण के चलते साहिबाबाद से ठहरेंगी डीजल बसेंबढ़ते प्रदूषण के चलते साहिबाबाद से ठहरेंगी डीजल बसेंबढ़ते प्रदूषण के चलते साहिबाबाद से ठहरेंगी डीजल बसेंबढ़ते प्रदूषण के चलते साहिबाबाद से ठहरेंगी डीजल बसें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 02:46 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 02:46 PM (IST)
कौशांबी डिपो में नहीं खड़ी होंगी डीजल बसें
कौशांबी डिपो में नहीं खड़ी होंगी डीजल बसें

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए परिवहन निगम ने भी अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है। कौशांबी बस अड्डे पर खड़ी होने वाली डीजल बसों का रिजर्व सेंटर साहिबाबाद डिपो को बनाया गया है। डीजल बसें अब साहिबाबाद डिपो पर ही खड़ी होंगी। ऐसे में बॉर्डर इलाके में वायु का प्रदूषण कुछ कम हो सकेगा। परिवहन निगम के पीआरओ संजीव कुमार ने बताया है कि एनजीटी के दिशा निर्देश के चलते और कौशांबी बस अड्डे पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण अब उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों को लंबी दूरी की जाने वाली डीजल बसों का रिजर्व सेंटर कौशांबी के बजाय साहिबाबाद डिपो रहेगा। बसें यहीं पर ही दिन भर खड़ी रहेंगी और डीजल लेकर सीधे अपने संचालन केंद्र से संचालित होंगी। रोडवेज अधिकारियों को उम्मीद है कि ऐसा किए जाने से कौशांबी व आनंद विहार बॉर्डर इलाके में बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर में कुछ कमी आ सकती है।

chat bot
आपका साथी