दृढ़ आत्मविश्वास से हारेगा कोरोना: डॉ. प्रवीन

संवाद सहयोगी लोनी राजेंद्र नगर सेक्टर दो स्थित ईएसआइ अस्पताल में मेडिकल आफिसर के पद पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:33 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:33 PM (IST)
दृढ़ आत्मविश्वास से हारेगा कोरोना: डॉ. प्रवीन
दृढ़ आत्मविश्वास से हारेगा कोरोना: डॉ. प्रवीन

संवाद सहयोगी, लोनी : राजेंद्र नगर सेक्टर दो स्थित ईएसआइ अस्पताल में मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात डॉक्टर प्रवीन कोरोना संक्रमित रोगियों का उपचार कर रहे हैं। वह प्रतिदिन संक्रमित रोगियों की काउंसलिग कर उनका आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं। वह अपने कर्तव्य और जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं।

मूलरूप से गोरखपुर निवासी डॉक्टर प्रवीन अपने परिवार से दूर दिल्ली स्थित दिलशाद कालोनी में रहते हैं। वह राजेंद्र नगर सेक्टर दो के ईएसआइ अस्पताल में मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया गया था। 19 अप्रैल को संक्रमित मरीज इब्राहिम उपचार कराने आए थे। उनके और टीम द्वारा दो हफ्तों तक किए गए उपचार के बाद वह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे थे। उसके बाद से ही वह और टीम के साथी छह माह से संक्रमित लोगों का उपचार कर अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक अस्पताल से करीब 12 सौ से अधिक कोरोना संक्रमित अपना उपचार कर घर लौट चुके हैं। उन्होंने लोगों से संक्रमण के प्रति लापरवाही न बरतने, जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने, मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि फाइबर युक्त पौष्टिक भोजन खाने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने लोगों से फाइबर युक्त भोजन के साथ सुबह के समय दो गिलास गर्म पानी का सेवन करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी