छह व आठ को एलिवेटेड रोड रहेगी बंद, हिडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर भी न जाएं

आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस है और छह अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 08:34 PM (IST)
छह व आठ को एलिवेटेड रोड रहेगी बंद, हिडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर भी न जाएं
छह व आठ को एलिवेटेड रोड रहेगी बंद, हिडन एयरफोर्स स्टेशन की ओर भी न जाएं

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : छह व आठ अक्टूबर को एलिवेटेड रोड आमजन के लिए बंद रहेगी। इन दोनों दिन हिडन एयरफोर्स स्टेशन की तरफ भी न जाएं, क्योंकि हिडन एयरफोर्स में वायुसेना दिवस पर भव्य आयोजन होना है। आठ अक्टूबर को वायुसेना दिवस है और छह अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल है।

एसपी ट्रैफिक रामानंद प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि हिडन एयरफोर्स में होने वाले आयोजन संवेदनशीलता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डायवर्जन लागू किया जाएगा। लोग घर से रूट देखकर ही निकलें। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि दोनों दिन डायवर्जन सुबह छह बजे से आयोजन पूरा होने तक लागू रहेगा। छह व आठ अक्टूबर का रहेगा यह डायवर्जन

- दोनों दिन एलिवेटेड रोड पर आमजन नहीं जा पाएंगे। आयोजन के अतिथि ही यूपी गेट से एलिवेटेड रोड होते हुए हिडन एयरफोर्स जाएंगे।

- राजनगर एक्सटेंशन से नागद्वार की ओर जाने वाले वाहन हिडन रिवर मेट्रो स्टेशन की ओर से जाएंगे।

- एएलटी चौराहे से बड़े वाहन राजनगर एक्सटेंशन नहीं जाएंगे। इन्हें मेरठ तिराहा से भेजा जाएगा।

- हिडन रिवर मेट्रो स्टेशन से कोई वाहन राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर की ओर नहीं जाएगा।

- टीला मोड़ थाने से भोपुरा की तरफ कोई भी बड़ा वाहन नहीं जाएगा।

- तुलसी निकेतन से एयरफोर्स स्टेशन की ओ जाने वाले वाहनों को करनगेट गोलचक्कर व बीकानेर चौराहा से मोहननगर की ओर भेजा जाएगा।

- लाजपत नगर कट से भी सभी वाहन करनगेट गोलचक्कर होते हुए जाएंगे।

- मोहननगर व करहेड़ा तिराहे से भी किसी वाहन को एयरफोर्स स्टेशन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी