नोएडा टेंडर घोटाले में एक मामले में हुई सुनवाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेश चौधरी की अदालत में बृहस्पतिवार को नोएडा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 31 May 2018 07:50 PM (IST)
नोएडा टेंडर घोटाले में एक मामले में हुई सुनवाई
नोएडा टेंडर घोटाले में एक मामले में हुई सुनवाई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश राजेश चौधरी की अदालत में बृहस्पतिवार को नोएडा प्राधिकरण के करोड़ों के टेंडर घोटाले के एक मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व मुख्य अभियंता यादव ¨सह समेत अन्य आरोपित अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों ने दलीलें पेश कीं। इसके बाद अदालत ने सुनवाई को अगली तारीख 14 जून नियत की।

करोड़ों के टेंडर घोटाले के इस मामले में यादव ¨सह, वीके मांगलिक, पंकज जैन, प्रदीप गर्ग, सुशील कुमार अग्रवाल व राजेश कुमार शर्मा आरोपित हैं। मामले में पंकज जैन, सुशील कुमार अग्रवाल व राजेश कुमार शर्मा जमानत पर बाहर है। प्रदीप गर्ग को भी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिल चुकी है लेकिन आय से अधिक संपत्ति के ईडी के केस में अभी जमानत न मिलने के चलते वह अभी रिहा नहीं हो सका है। आरोपितों पर साजिश के तहत नोएडा विकास कार्यों के टेंडर प्रक्रिया में घोटाला कर सरकार को करोड़ों चूना लगाने का आरोप है।

chat bot
आपका साथी