सऊदी अरब जाने के लिए निकला छात्र लापता, अपहरण की आशंका

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम (गाजियाबाद) : मेरठ से सऊदी अरब जाने के लिए घर से निकला छात्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 06:29 PM (IST)
सऊदी अरब जाने के लिए निकला 
छात्र लापता, अपहरण की आशंका
सऊदी अरब जाने के लिए निकला छात्र लापता, अपहरण की आशंका

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम (गाजियाबाद) : मेरठ से सऊदी अरब जाने के लिए घर से निकला छात्र वैशाली से लापता हो गया। परिजनों के मुतबिक आखिरी बार सोमवार रात छात्र को उन्होंने कॉल किया तो किसी महिला ने फोन उठाया और काट दिया। इसके बाद से छात्र का कुछ पता नहीं लग पा रहा है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस छात्र की तलाश में जुटी है।

मेरठ के हुमांयू नगर, हापुड़ चुंगी में माज खान (20) परिवार के साथ रहते हैं। वह ग्रेटर नोएडा स्थित एक कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता इफ्तखाज सऊदी अरब में मैकेनिक हैं। उनकी मां फरहाना ने बताया कि माज सोमवार शाम को सऊदी अरब अपने पिता के पास जाने के लिए मेरठ से निकले थे। परिजनों ने वैशाली मेट्रो स्टेशन पर माज को छोड़ दिया था। छह बजे उन्हें हवाई जहाज पर बैठना था, लेकिन माज समय से नहीं पहुंच सके। उनका हवाई जहाज छूट गया। वह एयरपोर्ट से वैशाली मेट्रो स्टेशन पहुंचे और कॉल कर घर लौटने की बात कही। रात 10 बजे परिजनों ने कॉल की तो किसी महिला ने फोन उठाकर काट दिया। इसके बाद से माज का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। परिजनों के मुताबिक माज के पास चार हजार रुपये, 150 रियाल, दो आइफोन व अन्य सामान था। परिजन आशंका जता रहे हैं कि माज का किसी ने अपहरण कर लिया है। वहीं, सीओ इंदिरापुरम धर्मेंद्र चौहान का कहना है कि छात्र की आखिरी लोकेशन वैशाली सेक्टर चार में मिली है। परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी