हापुड़ रोड व मेरठ हाईवे की रफ्तार पर लगा ब्रेक

जासं गाजियाबाद हापुड़ रोड और दिल्ली मेरठ हाईवे पर अवैध पार्किग और अतिक्रमण के कार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 08:36 PM (IST)
हापुड़ रोड व मेरठ हाईवे की रफ्तार पर लगा ब्रेक
हापुड़ रोड व मेरठ हाईवे की रफ्तार पर लगा ब्रेक

जासं, गाजियाबाद : हापुड़ रोड और दिल्ली मेरठ हाईवे पर अवैध पार्किग और अतिक्रमण के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए। मेरठ हाईवे पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने जाम खुलवाने की जहमत नहीं उठाई।

मेरठ हाईवे पर वाहनों का दबाव ज्यादा रहता है। इस रोड पर रैपिड रेल का निर्माण कार्य चल रहा है। इससे आधी सड़क घिर गई है। मेरठ हाईवे पर कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। यहां पर बड़ी संख्या में वाहनों की मरम्मत करने की दुकानें हैं। दुकानदार सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर उनकी मरम्मत करते हैं। शनिवार को मेरठ हाईवे के दुकानों के बाहर अवैध रूप से वाहनों को पार्क कर दिया गया। इससे मेरठ तिराहा से राजनगर एक्सटेंशन फ्लाईओवर तक जाम लगा रहा। यात्रियों को दस मिनट का सफर करीब एक घंटे में तय करना पड़ा। कुछ कट पर तैनात पुलिस यातायात का संचालन कर रही थी। लेकिन ज्यादातर कटों पर पुलिस तैनात नहीं थी। पुलिस ने अवैध पार्किग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिस वजह से जाम लंबा होता चला गया। जाम में कई एंबुलेंस भी फंसी रही। हापुड़ रोड पर भी आरडीसी से पुराने बस अड्डे तक वाहन धीमी गति से चलते रहे। एसएसपी कार्यालय के पास हापुड़ रोड पर ही वाहनों को पार्क कर दिया गया। अवैध रूप से पार्क वाहनों पर कार्रवाई की जाती है। जाम प्वाइंटों पर पहले से ही पुलिस को तैनात किया गया है। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

- रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी