कवियों की रचनाएं पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

जासं गाजियाबाद अंबेडकर रोड स्थित एक होटल में मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन की ओर से कथा संवाद का आयोजन किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कवियों की रचनाओं पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार कमल ने कहा कि ऐसे आयोजन नवांगतुक कवियों की आदर्श पाठशाला हैं। यहां पढ़ी गईं तमाम रचनाएं इस बात का संकेत हैं कि इस मंच पर भविष्य के बड़े रचनाकार जन्म ले रहे हैं। मनु लक्ष्मी मिश्रा की कहानी Þजीवन और संघर्षवंदना जोशी की कहानी Þसिक्काऔर अजय फलक की कहानी Þमुक्तिको उन्होंने उत्कृष्ट रचना बताया। कार्यक्रम का संचालन दीपा जैन ने किया। इस मौके पर सुभाष चंद्र आलोक यात्री वंदना जोशी सीताराम अग्रवाल सुरेंद्र सिघल सुभाष अखिल डॉ. तारा गुप्ता डॉ. बीना मित्तल डॉ. बीना शर्मा अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव रमेश शर्मा राजेंद्र नाथ पांडेय वागीश शर्मा सीमा सिंह तूलिका सेठ सहित अन्य मौजूद रहे। --- दीपा शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 09:10 PM (IST) Updated:Mon, 17 Feb 2020 06:08 AM (IST)
कवियों की रचनाएं पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
कवियों की रचनाएं पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

जासं, गाजियाबाद : अंबेडकर रोड स्थित एक होटल में मीडिया 360 लिट्रेरी फाउंडेशन की ओर से कथा संवाद का आयोजन किया गया। दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कवियों की रचनाओं पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे साहित्यकार कमलेश भट्ट कमल ने कहा कि ऐसे आयोजन नवांगतुक कवियों की आदर्श पाठशाला हैं। यहां पढ़ी गईं तमाम रचनाएं इस बात का संकेत हैं कि इस मंच पर भविष्य के बड़े रचनाकार जन्म ले रहे हैं। मनु लक्ष्मी मिश्रा की कहानी 'जीवन और संघर्ष' वंदना जोशी की कहानी 'सिक्का' और अजय फलक की कहानी 'मुक्ति' को उन्होंने उत्कृष्ट रचना बताया। कार्यक्रम का संचालन दीपा जैन ने किया। इस मौके पर सुभाष चंदर, आलोक यात्री, वंदना जोशी, सीताराम अग्रवाल, सुरेंद्र सिघल, सुभाष अखिल, डॉ. तारा गुप्ता, डॉ. बीना मित्तल, डॉ. बीना शर्मा, अक्षयवरनाथ श्रीवास्तव, रमेश शर्मा, राजेंद्र नाथ पांडेय, वागीश शर्मा, सीमा सिंह, तूलिका सेठ सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी