निवाड़ी में हुइ हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

फोटो नं.- 19मोदी-2 - 8 नवंबर को निवाड़ी के गांव पैंगा में गोली मारकर कर दी थी हत्या संवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:01 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:01 PM (IST)
निवाड़ी में हुइ हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
निवाड़ी में हुइ हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश

फोटो नं.- 19मोदी-2

- 8 नवंबर को निवाड़ी के गांव पैंगा में गोली मारकर कर दी थी हत्या संवाद सहयोगी, मोदीनगर

निवाड़ी के गांव पैंगा में 8 नवंबर की रात हुई अनुपाल की हत्या का पुलिस ने बुधवार को पर्दाफाश कर दिया। गांव के एक फौजी व उसके पिता ने मिलकर अनुपाल की हत्या की थी। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आलाकत्ल पिस्टल बरामद हुई है। आरोपित फौजी अभी फरार है। पुलिस के मुताबिक, अनुपाल ने आरोपित के भाई के साथ मिलकर उसकी तीन बीघा जमीन का सौदा करा दिया था। इसलिए उसने घटना को अंजाम दिया। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गांव पैंगा का रहने वाला रामवीर सिंह है। उसका बेटा नितिन अभी फरार है। वह भारतीय सेना में सैनिक है। सीओ के अनुसार, रामवीर ने अपने छोटे भाई भूपेंद्र की साढ़े पांच बीघा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया हुआ था। उन्हें वे डरा-धमकाकर रखते थे। परेशान होकर भूपेंद्र ने अनुपाल से संपर्क किया और इस जमीन को बेचने के लिए कहा। उनके कहे अनुसार अनुपाल ने तीन बीघा जमीन का सौदा मुरादनगर के एक व्यापारी से करा दिया। जमीन का एग्रीमेंट भी हो गया। अब जब इस बारे में रामवीर को पता चला तो वह भड़क गया। अपने बेटे नितिन को छुट्टी पर बुला लिया। आठ नवंबर की रात अनुपाल जब घर में सोने गए तो वे दीवार फांदकर वहां घुस गए। वहां अनुपाल की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में अनुपाल के बेटे अमित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी। तभी से पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी।

chat bot
आपका साथी