हेलीकॉप्टर बुकिग के नाम पर 87 हजार रुपये ठगे

साइबर ठगों ने बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुकिग के नाम पर एक परिवार से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:02 PM (IST)
हेलीकॉप्टर बुकिग के नाम पर 87 हजार रुपये ठगे
हेलीकॉप्टर बुकिग के नाम पर 87 हजार रुपये ठगे

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : साइबर ठगों ने बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुकिग के नाम पर एक परिवार से 87 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित तीन माह से नोएडा और गाजियाबाद थानों में चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को अपग्रेटेड साइबर सेल में पीड़ित परिवार ने शिकायत की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शालीमार गार्डन निवासी राकेश खन्ना को मई माह में 12 अन्य लोगों के साथ बद्रीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर जाना था। उन्होंने बद्रीनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिग के लिए ऑनलाइन वेबसाइट खंगाली। उन्होंने एक वेबसाइट पर सस्ते में हेलीकॉप्टर से यात्रा कराने विज्ञापन देखा। बुकिग ज्यादा होने का हवाला देकर कंपनी ने कुछ दिन रुकने के बाद उन्हें बुकिग करने के लिए कहा। ठग ने प्रति व्यक्ति सात हजार 300 रुपये के हिसाब से किराया बताया। पीड़ित ने परिवार के 12 सदस्यों के 87 हजार 600 रुपये कंपनी के खाते में डलवा दिए। रुपये देने के बाद कंपनी के सभी मोबाइल नंबर बंद हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत नोएडा थाने में की। थाना पुलिस ने उन्हें नोएडा साइबर सेल भेज दिया। नोएडा साइबर सेल ने गाजियाबाद का मामला बताते हुए उन्हें यहां भेज दिया। पीड़ित पिछले तीन माह से गाजियाबाद के थानों व चौकियों के चक्कर काट रहे हैं। मगर पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया। साइबर सेल प्रभारी जाहिर खां ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसके बाद आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार कर लेगी।

chat bot
आपका साथी