कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर 31 लाख की ठगी

जासं गाजियाबाद कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीडि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 30 Aug 2020 09:53 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 06:04 AM (IST)
कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर 31 लाख की ठगी
कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर 31 लाख की ठगी

जासं, गाजियाबाद : कॉल सेंटर खुलवाने के नाम पर एक युवक से 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कोर्ट में केस दर्ज कराने के लिए याचिका दायर की थी। नगर कोतवाली पुलिस कोर्ट के आदेश पर दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पंचवटी निवासी सुंदन कुशवाहा ने बताया कि जनवरी 2018 में अपूर्व नामक से उनकी मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। अपूर्व ने शुरुआत में 5 लाख रुपये में कॉल सेंटर खुलवाने की बात कही थी। मगर धीरे धीरे कई प्रकार की फीस, कनेक्शन, प्रमाण पत्र आदि के नाम पर उससे करीब 31 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएचओ विष्णु कौशिक ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुख्य आरोपित अपूर्व मिश्रा, मयंक तिवारी, शुभम तिवारी, शफीक अहमद, आकाश अत्रे, पारस, उज्जवल, सुनील कुमार, दीपक मिश्रा और ऋतु कुमारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी