बारिश के दौरान गुल रही कई कालोनी की बत्ती

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :- बुधवार को दोपहर में हुई डेढ़ घंटे की बारिश से ट्रांस ¨हडन की आधा दर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jun 2017 10:36 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jun 2017 10:36 PM (IST)
बारिश के दौरान गुल रही कई कालोनी की बत्ती
बारिश के दौरान गुल रही कई कालोनी की बत्ती

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :-

बुधवार को दोपहर में हुई डेढ़ घंटे की बारिश से ट्रांस ¨हडन की आधा दर्जन कालोनियों में बिजली गुल हो गई।

बत्ती जाने के बाद विद्युत कर्मचारियों ने पैट्रो¨लग कर फाल्ट खोजा और ठीक किया। इस दौरान ट्रांस ¨हडन के कई इलाकों की बिजली गुल रही।

दोपहर करीब दो बजे बारिश शुरू हुई तो वैशाली, वसुंधरा, इंदिरापुरम, कौशांबी, राजेंद्र नगर, शालीमा गार्डन कालोनियों की बिजली गुल हो गई। करीब एक घंटे बाद बारिश रूकी तो पावर कारपोरेशन की तरफ से पैट्रो¨लग शुरू की गई। जिसके बाद जगह जगह लाइन में आए फॉल्ट को ठीक करने का काम शुरू किया गया। करीब चार बजे तक सभी फॉल्ट ठीक किए गए। जिसके बाद सभी कालोनियों में लोगों को चार घंटे बिजली गुल का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंदिरापुरम के शक्ति खंड में सुबह से लोग बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे। ओवरलो¨डग की वजह से फीडर बार बार ट्रिप कर रहा था। इसकी वजह से सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बिजली की समस्या रही। लोगों की शिकायत पर कर्मचारियों ने फॉल्ट ठीक कर सप्लाई सुचारू की। अधीक्षण अभियंता एमसी शर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान एहतियातन बिजली कटौती की गई थी। बारिश रूकने के बाद सप्लाई को चालू कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी