भक्तों ने किया सांई वंदन

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : बृहस्पतिवार को वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित सांई वाटिका मंदिर में बाबा का गुणग

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 10:38 PM (IST)
भक्तों ने किया सांई वंदन

जागरण संवाददाता, वसुंधरा : बृहस्पतिवार को वसुंधरा सेक्टर-17 स्थित सांई वाटिका मंदिर में बाबा का गुणगान किया गया।

भक्तों ने सांई बाबा को गुलाब के फूल की माला और प्रसाद चढ़ाकर पूजन किया। इस दौरान सांई बाबा के भक्तों ने मौन रखकर बाबा का ध्यान किया। जिसके बाद सांई भजनों के बीच भक्त भक्तिरस में लीन हो गए। पंडित बैजनाथ दीक्षित ने प्रसाद देकर भक्तों को सांई बाबा के चरणों से आशीर्वाद दिया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ रही। पंडित बैजनाथ ने बताया है कि हर बृहस्पतिवार को सुबह 7 बजे से लेकर 1 बजे तक सांई पूजन और ध्यान कार्यक्रम चलता है। जिसमें महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बाबा की उपासना के लिए आते हैं। वसुंधरा स्थित सांई वाटिका में बृहस्पतिवार के दिन सुबह से ही भक्तों की भीड़ रहती है। मंदिर के बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां पर सांई को गुलाब के फूलों की माला अर्पित करता है उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। सांई बाबा की कृपा पाने वाले श्रद्धालु बृहस्पतिवार को प्रसाद वितरण और भंडारे का भी आयोजन करते हैं।

chat bot
आपका साथी