दो गर्भवती महिलाओं समेत 142 कोरोना संक्रमित मिले

ठीक होने पर 134 की अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन से छुट्टी कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 09:56 PM (IST)
दो गर्भवती महिलाओं समेत 142 कोरोना संक्रमित मिले
दो गर्भवती महिलाओं समेत 142 कोरोना संक्रमित मिले

जासं, गाजियाबाद : बुधवार को दो गर्भवती महिलाओं समेत 142 कोरोना संक्रमित मिले हैं। गर्भवती महिलाओं को कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो बुजुर्गों को संक्रमित होने पर कोविड एल-3 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ठीक होने पर 134 की अस्पतालों के अलावा होम आइसोलेशन से छुट्टी कर दी गई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 16200 हो गई है। अब 1210 सक्रिय मरीज हैं। सुदामा पुरी के रहने 70 वर्षीय एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है।

खुला पोस्ट कोविड क्लीनिक, पहले दिन पहुंचे 12 मरीज

शासन के निर्देश पर बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल में पोस्ट कोविड क्लीनिक खोल दिया गया है। प्रभारी डॉ. सुनील कात्याल को बनाया गया है। सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि पहले दिन क्लीनिक में 12 मरीज पहुंचे। चार लाख से ऊपर पहुंचा जांच का आंकड़ा

जिले में बुधवार को कोरोना जांच का आंकड़ा चार लाख को पार कर गया है। यह आंकड़ा मेरठ मंडल में सबसे अधिक है। करीब ढाई लाख व्यक्तियों की जांच रैपिड एंटीजन किट से की गई है। दस हजार से अधिक की जांच ट्रू नेट मशीन से और शेष जांच आरटी-पीसीआर लैबों द्वारा की गई है। ओपीडी में 1150 मरीज पहुंचे

बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 1150 मरीज पहुंचे। मौसम में बदलाव के चलते ओपीडी में सांस के रोगी बढ़ने लगे हैं। कोरोना मीटर: गाजियाबाद

कुल केस/24 घंटे में- 17692/142

सक्रिय केस/24 घंटे में- 1210/95

स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 16200/134

कुल मौत/24 घंटे में- 82/1

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 4,03,066/4,025

chat bot
आपका साथी