18 घंटे की कटौती से उबाल, तोड़फोड़-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : विक्रम एंक्लेव में 18 घंटे की बिजली कटौती ने रविवार को लोगों का पारा चढ

By Edited By: Publish:Mon, 23 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 23 May 2016 01:00 AM (IST)
18 घंटे की कटौती से उबाल, तोड़फोड़-प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : विक्रम एंक्लेव में 18 घंटे की बिजली कटौती ने रविवार को लोगों का पारा चढ़ा दिया और लोगों ने बिजलीघर पर जोरदार प्रदर्शन किया। कटौती से गुस्साए लोगों ने सब स्टेशन पर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया और वहां तोड़फोड़ भी की। सब स्टेशन पर रखी कुर्सियों और अन्य चीजें तोड़ दी गई। लोगों को जब वहां से सही जबाव नहीं मिला तो लोग मोहन नगर ट्रांसमिशन स्टेशन पहुंच गये और कटौती का कारण जानने के बाद वापस गए।

दरअसल, मोहन नगर 132 केवीए सब स्टेशन से लाजपत नगर, राजेंद्र नगर में बिजली की आपूर्ति की जाती है। यहां से जो भूमिगत केबल लाइन जा रही है, उसमें सुबह चार बजे फाल्ट आ गया, उसके बाद वैकल्पिक लाइन से सुबह आठ बजे बिजली की आपूर्ति शुरू की गई, कुछ देर के बाद इस केबल में भी फाल्ट आ गया। दोनों केबलें खराब होने की वजह से आपूर्ति बंद हो गई। गर्मी के इस मौसम में कर्मचारियों ने केबल को ठीक करने का काम शुरू किया, खराब हुई दोनों केबलों को एक साथ ठीक करने का काम शुरू किया गया। अधीक्षण अभियंता एमसी शर्मा ने बताया कि शाम सात बजे बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने बताया कि गर्मी के इस मौसम में मांग ज्यादा है, इस वजह से सब स्टेशनों पर लगे ट्रांसफार्मर खराब हो जा रहे हैं, कई जगह केबल खराब हो जा रही है, इनको ठीक करने में समय लग रहा है। प्रदर्शन करने वालों में सेवाराम कसाना, नितिन पंडित, गुरुबख्श ¨सह, नरेश चंदेला, अजीत ¨सह, प्रभुदयाल, लोकेश पंडित, रामकिशन, हरित ¨सह प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी