ट्यूबवेल रीबोर के बाद बदहाल हो गया पार्क

जागरण संवाददाता, वैशाली : सेक्टर- पांच की कावेरी गली सोसायटी में ट्यूबवेल को रीबोर करने के बाद पार्क

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 06:20 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 06:20 PM (IST)
ट्यूबवेल रीबोर के बाद बदहाल हो गया पार्क

जागरण संवाददाता, वैशाली : सेक्टर- पांच की कावेरी गली सोसायटी में ट्यूबवेल को रीबोर करने के बाद पार्क को बदहाल छोड़ दिया गया। पार्क में मिट्टी का ढेर लगा है और गड्ढों में पानी जमा है। जिस वजह से पार्क में न तो बच्चे खेल पा रहे हैं और न ही लोग सुबह-शाम टहल पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पार्क को ठीक कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत की है।

कावेरी गली सोसायटी की आरडब्ल्यूए नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष रघुवंश शर्मा ने बताया कि सोसायटी के पार्क में जीडीए का पंप संख्या-चार लगा है। वह सही ढंग से काम नहीं कर रहा था। पांच माह पूर्व नगर निगम ने उसे रीबोर करने का काम शुरू किया। ट्यूबवेल रीबोर होकर चालू हो गया। लेकिन ट्यूबेल रीबोर करने के दौरान निकली मिट्टी का ढेर पार्क से अब तक नहीं हटाया गया। मिट्टी घरों में उड़कर जा रही है। पार्क में बो¨रग के दौरान हुए गड्ढों में पानी भरा हुआ है। उसमें से बदबू आ रही है और मच्छरों का बसेरा हो गया है। बो¨रग के दौरान तोड़ी गई पार्क की बाउंड्रीवाल व सीवर लाइन अब तक ठीक नहीं कराई गई। साथ ही पंप के पाइप लाइन में लीकेज होने के कारण पानी का रिसाव हो रहा है, जो सड़क के किनारे भरा है। पानी सड़कर काई में बदल गया है। उन्होंने नगर निगम के वसुंधरा जोनल कार्यालय पहुंचकर शिकायत की।

chat bot
आपका साथी