युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : सिर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की कैप और सीने पर बायीं तरफ लगा बैज साफ बत

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 07:36 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 07:36 PM (IST)
युवाओं को मतदान के
लिए किया जागरूक

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : सिर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस की कैप और सीने पर बायीं तरफ लगा बैज साफ बता रहा है कि लोकतंत्र की सबसे अहम जिम्मेदारी का अहसास लोगों को होने लगा है। रविवार को आइटीएस कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन में जिलाधिकारी विमल कुमार शर्मा ने सैकड़ों लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने युवाओं का आह्वान किया कि मतदान प्रक्रिया और राजनीति दोनों में सक्रिय भागीदारी करें।

गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले मतदान के प्रति जागरूकता और युवाओं की राजनीति में सक्रियता की पहल के तौर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन मोहन नगर के आइटीएस कालेज में किया गया। यह पांचवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस है, जिसमें युवाओं के साथ ही बुजुर्गो और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्र-छात्राओं ने नाटक व राष्ट्र भक्ति गीत गाकर युवाओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। परिवर्तन स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति भावना से जुड़े नृत्य भी लयबद्ध तरीके से प्रस्तुत किए गए। नृत्य एवं गीतों ने उपस्थित लोगों को देशभक्ति की भावना से ओत - प्रोत कर दिया। वही प्रभु दयाल कॉलेज के बीएड के छात्र-छात्राओं ने नाटक के माध्यम से बड़ी रोचकता से चुनावों में नेताओं द्वारा धन बल से मतदाताओं को अपनी तरफ करने की प्रक्रिया का प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने कहा कि भारत एक युवा देश है जिसकी सबसे बड़ी ताकत मत का प्रयोग है। अगर युवा राजनीति में दिलचस्पी लें तो चुनावों में साफ छवि और ईमानदार नेता ही चुनकर आएं, जिससे हर क्षेंत्र में प्रगति के नये नये आयाम स्थापित होंगे। इस दौरान जिलाधिकारी विमल शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व लोगों को देश की प्रगति व विकास के लिये मतदान करने की शपथ दिलायी। कार्यक्रम में जिला प्रशासन व निर्वाचन से जुडे अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी