आवास बेचे जाने का विरोध

By Edited By: Publish:Mon, 22 Sep 2014 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 22 Sep 2014 07:35 PM (IST)
आवास बेचे जाने 
का विरोध

संस, मोदीनगर : बंद पड़ी मोदीपोन फैक्ट्री के आवासीय कालोनी को बेचे जाने का विरोध शुरू हो गया है। श्रमिकों ने सोमवार को एसडीएम कृष्णा करुणेश से जांच की मांग की। एसडीएम ने श्रमिकों को जांच का आश्वासन दिया है।

सोमवार को श्रमिक नेता कुलदीप सैनी एवं डीपी चौहान के नेतृत्व में कालोनी के दर्जनों लोग एसडीएम कृष्णा करुणेश से मिले। कालोनीवासियों ने बताया कि मोदीपोन कंपनी के प्रबंधकों की ओर से दशकों वर्ष पूर्व केंद्र सरकार की सब्सीडाइजड स्कीम के तहत अधिगृहीत जमीन पर आवास बनाए गए थे। स्कीम के तहत मिल के ही प्रभावित श्रमिकों को वरीयता के आधार पर आवास बेचने पर सहमति बनी थी। कालोनीवासियों का आरोप है कि प्रबंध तंत्र मकानों का व्यवसायीकरण कर बेचने पर अड़ा है। एसडीएम ने श्रमिकों को पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों में सोहनपाल शर्मा, जगत सिंह, आरके सिंह, रविंद्र सिंह, सतीश जायसवाल, ब्रजपाल, आदेश कुमार, बीपी सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी