एनसीआर में स्थापित हो हाइकोर्ट बेंच

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 07:58 PM (IST)
एनसीआर में स्थापित हो हाइकोर्ट बेंच

गाजियाबाद : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के आरडब्ल्यूए महासंघ ने अपनी वार्षिक सामान्य बैठक में एनसीआर में संबंधित राज्यों के हाइकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की शीघ्र व सस्ते न्याय उपलब्ध कराने की नीति व एनसीआर के गठन के उद्देश्य को ध्यान में रख अब यह आवश्यक हो गया है कि एनसीआर से संबंधित राज्यों की बेंच एनसीआर क्षेत्र में भी स्थापित की जाएं। दिल्ली उच्च न्यायालय के बार अध्यक्ष एडवोकेट राजीव खोसला नें इस माग का समर्थन किया। उन्होंने इस मुद्दे पर शीघ्र ही एक सेमिनार आयोजित करने की घोषणा भी की। बैठक में रीयल एस्टेट रेगुलेटरी बिल और टोल टैक्स समाप्त करने की माग भी की गई। फेडरेशन के संयोजक कर्नल टीपी त्यागी ने कहा कि प्राइवेट गाड़ियों की संख्या 60 प्रतिशत है जबकि उनसे राजस्व की प्राप्ति 20 प्रतिशत से भी कम है। इसलिए प्राइवेट वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी