टावर के जेनरेटर में आग से अफरा-तफरी

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 08:02 PM (IST)
टावर के जेनरेटर में आग से अफरा-तफरी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

शालीमार गार्डन के विक्रम एंक्लेव इलाके में बुधवार सुबह तीन मंजिला अपार्टमेंट की छत पर लगे टेलीफोन कंपनी के एक टावर के जेनरेटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से फ्लैटों में रहने वाले लोग डर गए और अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची साहिबाबाद फायर स्टेशन दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया। जेनरेटर के डीजल टैंक तक आग पहुंचने के कारण परेशानी भी आई।

साहिबाबाद स्थित शालीमार गार्डन के विक्रम एंकलेव प्लाट नंबर-73 पर बने तीन मंजिला अपार्टमेंट की छत पर एक मोबाइल कंपनी का टावर लगा हुआ है। बुधवार सुबह टावर के जेनरेटर में अचानक आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की घटना के बाद से फ्लैट व आसपास में रहने वाले लोग डर गए। मकान मालिक सुनील शर्मा ने बताया है कि आग की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई थी। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंच गई थी जिसने आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों के अनुसार टावर में लगे जेनरेटर में करीब 150 लीटर डीजल मौजूद था आग बढ़ जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। आग लगने से जनरेटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

साहिबाबाद एफएसओ अजय शर्मा ने कहा है कि दमकल विभाग को इस प्रकार के टावरों पर कार्रवाई की अनुमति नहीं है लेकिन जीडीए के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी। इनसे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

---

बाक्स

ट्रांस हिंडन में लगे हैं सैकड़ों टावर

ट्रांस हिंडन में तमाम सोसायटी, प्लाट, मॉल व अस्पतालों की छत पर टावर व जनरेटर लगे हुए हैं। जहां पर कभी भी कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई स्थानों पर तो आग से बचाव व काबू पाने के इंतजामों का भी अभाव है। ऐसे में आग लगने या किसी हादसे होने की स्थिति में कुछ भी हो सकता है। जीडीए के अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ऐसे खतरनाक टावरों व जनरेटरों के लगे होने वाले स्थानों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी जिससे भविष्य में किसी अप्रिय घटना या हादसे से बचाव हो सके।

chat bot
आपका साथी