स्वास्थ्यकर्मी समेत 110 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संाददाता गाजियाबाद मंगलवार को जिले में 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 09:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 09:56 PM (IST)
स्वास्थ्यकर्मी समेत 110 कोरोना संक्रमित मिले
स्वास्थ्यकर्मी समेत 110 कोरोना संक्रमित मिले

जागरण संाददाता, गाजियाबाद: मंगलवार को जिले में 110 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें एक स्वास्थ विभाग का कर्मचारी भी हैं। 15 संक्रमितों को छोड़कर ज्यादातर ने होम आइसोलेशन की अनुमति ली है। एक गर्भवती महिला को एल-3 अस्पताल और 10 अन्य संक्रमितों को कोविड एल-1 राजेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वस्थ होने पर 158 व्यक्तियों की कोविड अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। अब जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,840 और सक्रिय मरीजों की संख्या 1,512 है। ओपीडी में पहुंचे 1,200 मरीज

मंगलवार को जिला एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में 1,200 मरीज पहुंचे। सीएमएस डा.अनुराग भार्गव ने बताया कि ज्यादातर मरीज बुखार और खांसी-जुकाम के ही थे। इनमें से 50 मरीजों की रैपिड एंटीजन किट से कोराना जांच कराई गई। इसमें 12 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पहली बार आरटी-पीसीआर लैब में 400 सैंपलों की कोरोना जांच हुई है। कोरोना मीटर: गाजियाबाद

कुल केस/24 घंटे में- 16,534/110

सक्रिय केस/24 घंटे में- 1,512/93

स्वस्थ हुए/24 घंटे में- 14,840/158

कुल मौत/24 घंटे में- 80/00

कुल टेस्ट/24 घंटे में- 3,73,534/4,125

chat bot
आपका साथी