शिक्षित बेटी दो घरों को देती संस्कार

सिरसागंज : रामशरण विद्या निकेतन व डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 06:46 PM (IST)
शिक्षित बेटी दो घरों को देती संस्कार
शिक्षित बेटी दो घरों को देती संस्कार

संवाद सहयोगी, सिरसागंज : रामशरण विद्या निकेतन व डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों के जरिए संस्कृति एवं संस्कारों की अलख जगाई। वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को सफलता के टिप्स दिए। वहीं खेल एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ आरएस वर्मा व कौशल किशोर नीरज ने किया। वर्मा ने कहाकि विद्यार्थी जीवन श्रेष्ठ होता है। इसमें सीखा गया ज्ञान ही जीवन की दिशा तय करता है। शिक्षा मानव का सर्वांगीण विकास करती है। शिक्षित और ज्ञानवान समाज ही देश के भाग्य का निर्धारण करता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो को जंक फूट का सेवन न करने की सलाह दी। इसके साथ में मातृशक्ति की उपासना, स्कूल चलें हम, मस्ती की पाठशाला, उड़ान नन्हें पंखों की व कॉमेडी शो ने गुदगुदाया। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से अवगत कराते हुए बेटी बचाओ का संदेश भी दिया। पानी बचाने एवं पौधरोपण की सीख दी। करीब दो दर्जन नाटकों की प्रस्तुति देते हुए विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर समाज को संदेश दिया। स्कूल में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहने वाले बच्चों को एमडी देवशरण आर्य व डायरेक्टर आलोक यादव ने शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के राकेश कुमार सक्सेना ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। जितेंद्र जायसवाल, एसडीएम चंद्रभानु ¨सह एवं क्षेत्राधिकारी अजय चौहान का स्कूल के शिक्षकों ने स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी