दुकानदारों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

दुकानदारों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 10:33 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:33 PM (IST)
दुकानदारों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ
दुकानदारों को पढ़ाया सोशल डिस्टेंस का पाठ

संस, मक्खनपुर: बुधवार को पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें लॉक डाउन का पालन करते हुए दुकानों को खोलने पर चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने व्यापारी, दुकानदारों को नियम विरुद्ध दुकानें खोलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

थाना प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी आधा बाजार एक दिन तो बाकी दूसरे दिन खुलेगा। इसी नियम का पालन करते हुए दुकानदार अपनी दुकानें खोलेंगे। कोई भी दुकानदार उल्लंघन करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों और ग्राहकों को लगाना अति आवश्यक होगा। सभी दुकानदार दुकानों पर पानी, साबुन एवं सैनिटाइजर रखे। वहीं व्यापारियों ने बाजार खोलने का समय बदलने की मांग की। बैठक में रतन प्रकाश गुप्ता, अखिलेश कुमार गुप्ता, डॉ. संदीप गुप्ता, राष्ट्रप्रकाश धनगर, राजीव गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, बॉबी गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, डॉ. राजेश बघेल सहित अन्य व्यापारी और दुकानदार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी