स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंची कूड़े की आग, दवाएं खाक

शिकोहाबाद(फीरोजाबाद)संवाद सहयोगी। मंगलवार दोपहर नौशहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कूड़े कचरे और भूसे की बुर्जी में आग लग गई। आग की लपटों ने स्वास्थ्य केंद्र को भी चपेट में ले लिया। इससे दवाएं आदि भी जल गईं। दमकल की गाड़ी की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 06:17 AM (IST)
स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंची कूड़े की आग, दवाएं खाक
स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंची कूड़े की आग, दवाएं खाक

शिकोहाबाद,(फीरोजाबाद)संवाद सहयोगी। मंगलवार दोपहर नौशहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास कूड़े कचरे और भूसे की बुर्जी में आग लग गई। आग की लपटों ने स्वास्थ्य केंद्र को भी चपेट में ले लिया। इससे दवाएं आदि भी जल गईं। दमकल की गाड़ी की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य केंद्र से थोड़ी दूरी पर कूड़े के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसकी लपटों ने भूसे की बुर्जी और स्वास्थ्य केंद्र को भी चपेट में ले लिया। इससे स्वास्थ्य केंद्र में रखीं कुछ दवाएं और अन्य सामान जल गए। आग की भयावहता को देखकर गांव में अफरा-तफरी फैल गई। नौशहरा प्रधानपति विक्रम सिंह कुशवाह और अन्य ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़े। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को भी दे दी गई। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। जब तक आग बुझ पाती तब तक स्वास्थ्य केंद्र में रखीं दवाएं आदि राख हो गयीं। - अक्सर बंद रहता है नौशहरा स्वास्थ्य केन्द्र:

ग्रामीणों की मानें तो नौशहरा स्वास्थ्य केन्द्र महीने में कुछ दिन ही खुलता है। यहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. विनीत यादव और एएनएम पद पर प्रीति तैनात हैं। स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने से रोगियों को जिला संयुक्त चिकित्सालय जाना पड़ता है। रोज की तरह आज भी स्वास्थ्य केंद्र बंद था। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ के न पहुंचने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी