फुटपाथ पर रखा सामान जब्त, वसूला जुर्माना

फीरोजाबाद जागरण संवाददाता। फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को प्रवर्तन दल द्वारा कोटला रोड से सुभाष तिराहे तक अभियान चलाया गया। टीम में शामिल कर्मचारियों ने फुटपाथ पर रखे बोर्ड ब्रेंच व अन्य सामान जब्त कर लिया जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 11:36 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:19 AM (IST)
फुटपाथ पर रखा सामान जब्त, वसूला जुर्माना
फुटपाथ पर रखा सामान जब्त, वसूला जुर्माना

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सोमवार को प्रवर्तन दल द्वारा कोटला रोड से सुभाष तिराहे तक अभियान चलाया गया। टीम में शामिल कर्मचारियों ने फुटपाथ पर रखे बोर्ड, ब्रेंच व अन्य सामान जब्त कर लिया, जिससे दुकानदारों में खलबली मच गई।

नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन दल व टैक्स विभाग द्वारा दोपहर में कोटला चुंगी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया। अभियान शुरू होते ही दुकानदारों ने दुकान से बाहर रखा सामान खुद हटाना शुरू कर दिया। कई दुकानदारों ने सर्विस रोड पर वाहन खड़े कर अतिक्रमण कर लिया तो कई दुकानदारों ने स्टूल, ब्रेंच व सामान रखकर सर्विस रोड घेर लिया। टीम ने कोटला रोड, बोधाश्रम चौराहा, जलेसर रोड चौराहे तक अभियान चलाकर कई दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। अतिक्रमण करने वाले 13 दुकानदारों से आठ हजार से अधिक जुर्माना वसूला। सुभाष तिराहे पर तीन दुकानदारों से एक हजार से अधिक जुर्माना वसूला। दुकानदारों को पुन: अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। टीम में प्रवर्तन दल के अशोक कुमार, संजय त्यागी, राजेश तोमर, शेष कुमार, टैक्स विभाग के कर्मचारी राशिद अली आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी