घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर विधायक ने रुकवाया काम, जताई नाराजगी

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): जसराना कस्बा में घनी आबादी के बीच घटिया सड़क निर्माण की शिकायत स्थानीय लोगों ने विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी से की। वह मौके पर पहुंचे और निर्माण करा रहे ठेकेदार से नाराजगी जताते हुए काम रुकवा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 12:03 AM (IST)
घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर विधायक ने रुकवाया काम, जताई नाराजगी
घटिया सड़क निर्माण की शिकायत पर विधायक ने रुकवाया काम, जताई नाराजगी

फीरोजाबाद (जागरण संवाददाता): घनी आबादी के बीच बनाई जा रही घटिया सड़क की सूचना पर पहुंचे विधायक ने ठेकेदार को खरी-खोटी सुनाई और काम बंद करवा दिया। कस्बे से मुस्तफाबाद की ओर जाने वाली डेढ़ किमी लंबी सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है। पिछले दिनों लोनिवि द्वारा टेंडर कराए जाने के बाद कन्नौज के ठेकेदार ने सोमवार से काम शुरू किया। घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर बनाई जा रही सड़क की सूचना मिलने पर जसराना विधायक रामगोपाल लोधी स्थानीय लोगों के साथ पहुंचे और निर्माण कार्य बंद करवा दिया। विधायक ने अधिशासी अभियंता और अन्य अधिकारियों को फोन कर कहा कि पहले मौके पर आकर कार्य की गुणवत्ता जांचे, इसके बाद ही आगे का काम हो सके। इसके बाद अवर अभियंता कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर ठीक कराने का आश्वासन देकर काम शुरू करवाया। विधायक रामगोपाल लोधी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार काम कराए जाएंगे। जो ठेकेदार या अधिकारी जनता की बात को नहीं सुनेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। लोनिवि के अधिशासी अभियंता संजीव पुष्कर ने बताया कि जहां मानकों के अनुरुप सड़क नहीं बनी है, वहां दोबारा से काम कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी