चौपट हुआ कारोबार, मदद करो सरकार

फीरोजाबाद संस मंगलवार को टेंट एवं फर्नीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कार्यक्रमों में सौ से अधिक लोगों को शामिल करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Sep 2020 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:03 AM (IST)
चौपट हुआ कारोबार, मदद करो सरकार
चौपट हुआ कारोबार, मदद करो सरकार

फीरोजाबाद, संस: मंगलवार को टेंट एवं फर्नीचर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। उन्होंने कार्यक्रमों में सौ से अधिक लोगों को शामिल करने की मांग की है।

एसोसिएशन अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा का कहना है कि कोरोना काल की बंदी के चलते टेंट, फार्म हाउस, कैटरर्स, होटल, धर्मशालाएं, मंडप, लाइट, जेनरेटर, बैंड, घोड़ी, बग्गी का कारोबार चौपट हैं। वहीं हलवाई और कर्मचारी भी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। नई गाइडलाइन के अनुसार किसी भी कार्यक्रम में सौ लोगों के लिए अनुमति दी गई है। शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए तीन हजार स्क्वायर फीट एरिया निर्धारित किया गया है, जो कि हमारे व्यवसाय के लिए अपर्याप्त है। इसलिए नई गाइड लाइन जारी की जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ाते हुए नियमों में राहत दी जाए। इस दौरान सोन प्रकाश गुप्ता, निहाल सिंह कुशवाह, जगदीश प्रसाद गुप्ता, स्वरूप किशोर अग्रवाल, नीरज सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी