34 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे मॉडल

फीरोजाबादजागरण संवाददाता। शतप्रतिशत मतदान कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। मतदान वाले दिन मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए शहर के 34 मतदान केंद्र मॉडल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने उपायुक्त उद्योग को जिम्मेदारी सौंपी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 11:41 PM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:41 PM (IST)
34 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे मॉडल
34 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे मॉडल

फीरोजाबाद,जागरण संवाददाता। शतप्रतिशत मतदान कराने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। मतदान वाले दिन मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए शहर के 34 मतदान केंद्र मॉडल बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने उपायुक्त उद्योग को जिम्मेदारी सौंपी है।

उपायुक्त उद्योग अमरीश कुमार पांडे ने बताया कि रॉयल सिटी पब्लिक स्कूल करबला, विवेकानंद कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल पत्थर वाली गली, आदिनाथ जूनियर हाईस्कूल मुहल्ला कोटला, प्राथमिक स्कूल सुखमलपुर निजामपुर, सरोजनी नायडू स्कूल टापाकला बौद्धाश्रम, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज मथुरा नगर, सरस्वती शिशु मंदिर सुहाग नगर, प्राथमिक स्कूल नगला भाऊ, जूनियर हाईस्कूलरहना, एससीआर पब्लिक स्कूल महावीर नगर, तिलक इंटर कॉलेज आर्य नगर, इस्लामियां इंटर कॉलेज, सुशीला ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, एसआरके इंटर कॉलेज, कस्तूरबा इंटर कॉलेज दुर्गानगर, सुगरा बेगम बालिका इंटर कॉलेज जाटवपुरी, पुरानी तहसील भवन, श्रम विभाग कार्यालय लेबर कालोनी, माथुर वैश्य धर्मशाला श्याम नगर, गोमादेवी इंटर कॉलेज विजय नगर, बीआर आंबेडकर इंटर कॉलेज कोटला रोड, पं. मुंशी महाराज इंटर कॉलेज, सीएल जैन डिग्री कॉलेज, प्रो. राजेंद्र सिंह आवासीय स्कूल, ज्ञान लोक इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्कूल ढोलपुरा, राजा का ताल, दबरई, एमजी इंटर कॉलेज एवं नगर निगम मतदान केंद्र को मॉडल बनाया जाएगा। यह होंगी व्यवस्थाएं

मॉडल बनाए गए मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने जाने एवं मतदान से पूर्व इंतजार के लिए पर्याप्त स्थान, प्रवेश एवं निकास की उपयुक्त व्यवस्था, पीने का शुद्ध पानी, रैंप, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, रोशनी, स्वच्छता, मतदान दल एवं मतदाताओं के बैठने के लिए पर्याप्त फर्नीचर, दृष्टिहीन, दिव्यांगों, वृद्ध छोटे बच्चों वाली महिला मतदाताओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर मतदान की व्यवस्था, प्राथमिक उपचार, हेल्प डेस्क सहित मतदान केंद्रों के पास चूने का छिड़काव एवं रंगोली बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी