छात्रों ने प्रतियोगिता के जरिए दिए मतदान का संदेश

फीरोजाबाद जासं। जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन के सहयोग से इंडियन कल्चरल सोसायटी के पदाधिकारियों ने पालीवाल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मतदान का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 11:11 PM (IST)
छात्रों ने प्रतियोगिता के जरिए दिए मतदान का संदेश
छात्रों ने प्रतियोगिता के जरिए दिए मतदान का संदेश

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: जागरूकता अभियान के तहत प्रशासन के सहयोग से इंडियन कल्चरल सोसायटी के पदाधिकारियों ने पालीवाल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने मतदान का संदेश दिया।

स्वीप ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया ने कहा कि इस लोकतंत्र में सभी मतदाताओं को नैतिक मतदान कराना चाहिए। इसके महत्व को समझें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए जागरूक करें, तभी शतप्रतिशत मतदान हो सकता है। शिकोहाबाद की ब्रांड एंबेसडर नंदनी यादव ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। उसके बाद प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में आइवी स्कूल प्रथम, हेम कॉन्वेट स्कूल द्वितीय, रामानंद गर्ग स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। गायन में संध्या प्रथम, निकिता द्वितीय, पूनम पचौरी तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी में शबनम नाज प्रथम, साबिया द्वितीय, मेहबिश अफजल तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम के दौरान जितेंद्र यादव, डॉ. गीता यादव, गौरव गुप्ता, डॉ. मिली अग्रवाल, असलम भोला, नीलम झा, तनू बंसल, देवेन्द्र, अमृत कौर, संगीता शर्मा, राजा यादव, माया जैन, तरुण उपाध्याय, सुरभि उपाध्याय आदि उपस्थित रहीं।

-----

परीक्षकों को दिलाई मतदान की शपथ

निर्वाचन साक्षरता क्लब के पदाधिकारियों ने तिलक इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को जांच रहे परीक्षकों को मतदान करने और करवाने की शपथ दिलाई। इस दौरान क्लब सहायक नोडल अधिकारी अश्विनी कुमार जैन, उदयवीर सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य परीक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी