शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे कॉलेज प्रबंधक, किया धरना प्रदर्शन

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बुधवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 11:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 11:26 PM (IST)
शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे कॉलेज प्रबंधक, किया धरना प्रदर्शन
शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे कॉलेज प्रबंधक, किया धरना प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: शिक्षकों की समस्याओं को लेकर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बुधवार को डीआइओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कॉलेज प्रबंधकों पर शिक्षकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। शिक्षकों ने समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन डीआइओएस को सौंपा।

जिलाध्यक्ष उमेशचंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने 30 जून तक सातवें वेतन आयोग के अवशेष भुगतान करने के निर्देश दिए थे, लेकिन लेखा विभाग की लापरवाही से जनपद के शिक्षक अभी तक इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि कुछ प्रबंधक शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे हैं। कई प्रधानाचार्य निलंबित कर दिए हैं तो कइयों का बोनस, डीए और वेतन का भुगतान भी नहीं हो पा रहा है। शिक्षक नेता शिवशंकर शर्मा ने कहा कि सरकार की करनी एवं कथनी में अंतर है। जिसके कारण शिक्षकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीआइओएस रितु गोयल ने समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। धरने में रामकेश यादव, रमेश चंद्र यादव, संजीव जैन, विद्याराम व्यास, आदम मुस्तफा, डॉ. ब्रजनंदन यादव, गोपाल दत्त शर्मा, गोकुल चंद्र गौतम, राजेश कुमार ¨सह, सुरेशचंद्र मिश्रा, पंकज भारद्वाज, उदयवीर ¨सह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी