UP Assembly by-Polls: पूर्व मंत्री सिद्दीकी बोले, संविदा पर नौकरी का प्रस्ताव सरकार का तालिबानी फरमान

उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को टूंडला पहुंचे पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी। केंद्र और प्रदेश सरकार पर बोला हमला युवा बेरोजगार-किसान सब परेशान।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:02 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:02 PM (IST)
UP Assembly by-Polls: पूर्व मंत्री सिद्दीकी बोले, संविदा पर नौकरी का प्रस्ताव सरकार का तालिबानी फरमान
UP Assembly by-Polls: पूर्व मंत्री सिद्दीकी बोले, संविदा पर नौकरी का प्रस्ताव सरकार का तालिबानी फरमान

फीरोजाबाद, जेएनएन। टूंडला विस के उपचुनाव के लिए प्रत्याशी चयन को पहुंचे कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री नसीमउद्दीन सिद्दीकी ने प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संविदा पर नौकरियों का प्रस्ताव सरकार का तालिबानी फरमान है। इसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।

प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के पहले पूर्व मंत्री ने पत्रकार वार्ता में कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बदहाल होती जा रही है। जीडीपी सबसे निचले स्तर पर है। कोरोना पर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि आज जो केस बढ़ रहे हैं वह प्रधानमंत्री जी के गलत फैसलों के कारण हैं। कोरोना आया नहीं? बल्कि लाया गया है। प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगार कर रही है। पचास की उम्र में कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति, नौकरियों को संविदा पर देने का सरकार का तालिबानी फैसला है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ी हुई है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान है। किसानों से किए सारे वादे फेल हो चुके हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि जब भाजपा चार नंबर की पार्टी होने के बाद भी सरकार बना सकती है तो कांग्रेस क्यों नहीं? पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। हम सरकार की दमनकारी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। प्रदेश में कांग्रेस उपचुनाव व 2022 का चुनाव पूरी दमदार से लड़ेगी और सरकार बनाएगी।

प्रत्याशी के बारे में हम राय लेने आए हैं

टूंडला विस के उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हम प्रत्याशी के बारे में कार्यकर्ताओं की राय लेने आए हैं। पूर्व घोषित प्रत्याशी स्नेहलता बबली पर कहा अभी किसी को हटाया या बनाया नहीं जा रहा है। कार्यकर्ताओं की राय से फैसला होगा। 

chat bot
आपका साथी